लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स को आईपीएल के 15वें मुकाबले में दी पटखनी

आईपीएल के 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स को पटखनी देकर जीत हासिल की। टीम की यह मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल।

जीत के बाद जश्न मनाते हुए लखनऊ के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को 28 रन से हराया।
  • यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड पर खेला गया था।
  • मयंक यादव लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए।

क्विंटन डी कॉक की शानदार बल्लेबाजी और मयंक यादव की घातक गेंदबाजी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक और जीत हासिल की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु को उसके घर में 28 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत है, जबकि आरसीबी की यह लगातार दूसरी हार है। इसी जीत के साथ लखनऊ की टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर और आरसीबी की टीम 2 अंक के 9वें नंबर पर आ गई है।

बेंग्लुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी मेहमान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी आरसीबी की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी खेलने उतरे महिपाल लोमरोन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। ऐसा रहा मैच का हाल...

आरसीबी ने जीता टॉस

रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम लखनऊ पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed