RCB vs MI Pitch Report: मुंबई और बैंगलोर के बीच आज के बड़े IPL मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, RCB vs MI Pitch Report Today Match: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 17वें संस्करण में आज के मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी होंगी। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस से। इस बड़े मैच से पहले जानिए इस मैदान की पिच का क्या हाल है, किसको ये फायदा पहुंचाएगी और क्या कहते हैं वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों दिग्गज टीमों के दिलचस्प आंकड़े।
बैंगलोर-मुंबई मैच पिच रिपोर्ट
- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज होगा महामुकाबला
- आमने-सामने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- विराट और रोहित की टक्कर वानखेड़े स्टेडियम में होगी
IPL 2024, RCB vs MI Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज राइविलरी वीक का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर होगी मेजबान मुंबई इंडियंस से। यहां टीम इंडिया के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे। इस महामुकाबले का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। ये टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला होगा और इस सीजन में इन दोनों टीमों की पहली भिड़ंत होगी। मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभालेंगे फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis)। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक संतोषजनक नहीं रहा है।
इन दो दिग्गज टीमों की भिड़ंत से पहले जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इनकी टक्कर के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच टूर्नामेंट के पिछले 16 सालों में 32 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 18 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली, जबकि 14 बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की। आज जब ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी तो इस बार जिन सितारों पर फैंस की ज्यादा उम्मीदें टिकी होंगी उनमें मुंबई इंडियंस की तरफ से उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और जेराल्ड कोएत्जी (Gerald Coetzee) का नाम सबसे आगे रहेगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उनके सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे आगे रहेगा जो इस समय गजब की लय में हैं। उनके अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और कैमरन ग्रीन (Cameron Green) जैसे धुरंधरों पर निगाहें टिकी रहेंगी।
बैंगलोर-मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट (RCB vs MI Pitch Report Today Match)
आज का मुकाबला आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। इस ऐतिहासिक मैदान पर बल्लेबाज हमेशा जोश और रंग में नजर आए हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही नजर आ सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों के पास धुरंधर बल्लेबाजों की अच्छी खासी लिस्ट मौजूद है। यहां अब तक मौजूदा सीजन में दो मैच हुए हैं जिसमें से पहला मैच कम स्कोर वाला रहा जिसमें राजस्थान ने मुंबई को शिकस्त दी थी। लेकिन दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि दोनों टीमों ने 200 रन का आंकड़ा पार किया और मैच में कुल 439 रन बन गए। हालांकि इस बार मुंबई ने दिल्ली को मात देकर अपने घर पर अच्छी वापसी की और टूर्नामेंट में पहली जीत भी दर्ज की। इस मैदान पर फास्ट बॉलर्स से बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ा सावधान जरूर रहना होगा।
इस मैदान पर बैंगलोर और मुंबई के आंकड़े (RCB and MI Stats At Mumbai)
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर बैंगलोर और मुंबई की टीमें कई बार टकरा चुकी हैं। यहां पर इनके आमने-सामने के आंकड़े काफी कुछ कहते हैं। वानखेडे़ स्टेडियम में दोनों टीमें अब तक 9 बार आमने-सामने आई हैं जिसमें 6 बार मेजबान मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है, जबकि 3 मैचों में ही आरसीबी को जीत मिल पाई। आखिरी बार इस ग्राउंड पर बैंगलोर-मुंबई मैच पिछले सीजन में खेला गया था जिसमें बैंगलोर की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी के अर्धशतकों के दम पर 6 विकेट खोकर 199 रन बना डाले थे। वहीं जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 16.3 ओवर में 200 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) स्टार बने थे जिन्होंने उस दिन 35 गेंदों में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited