RCB vs MI WPL 2025 Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट
RCB Women vs MI Women Pitch Report In Hindi WPL 2025 Today Match: डब्ल्यूपीएल 2025 में आज (21 February 2025) बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला टीम और मुंबई इंडियंस महिला टीम। इसके साथ ही अब वेन्यू में भी बदलाव होने जा रहा है। ये मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाएगा। दोनों टीमों की कप्तान स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर भारत की स्टार महिला क्रिकेटर हैं, ऐसे में इस मुकाबले के और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। आपको यहां बताएंगे इस आरसीबी बनाम मुंबई मैच की पिच रिपोर्ट और दिलचस्प आंकड़े।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट
- महिला प्रीमियर लीग 2025
- आज डब्ल्यूपीएल में बेंगलुरू और मुंबई का मैच
- बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा मुकाबला
RCB W vs MI W Pitch Report In Hindi WPL 2025 Today Match: आज महिला प्रीमियर लीग 2025 में दो बड़ी टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। इस बड़े मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस (Royal Challengers Bengaluru Vs Mumbai Indians) की महिला टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच का आयोजन बेंगलुरू (Bengaluru) के मैदान पर होगा। अब तक इस सीजन में बेंगलुरू ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उनको जीत मिली है। वहीं, मुंबई इंडियंस महिला टीम ने भी दो मैच खेले हैं जिनमें एक में उसे जीत, जबकि दूसरे में हार मिली। आज बेंगलुरू और मुंबई के बीच डब्ल्यूपीएल 2025 का मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और टॉस 7:00 बजे होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथों में होगी। वहीं, मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) करेंगी। फैंस के बीच भारत की इन दो स्टार महिला क्रिकेटरों को खेलते देखने की उत्सुकता भी है।
महिला प्रीमियर लीग में बेंगलुरू और मुंबई की टीमों के बीच होने वाले इस बड़े मैच से पहले आइए जानते हैं इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े। अब तक डब्ल्यूपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं और 2 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है। साल 2023 में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच जो दो मुकाबले हुए थे, उन दोनों में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी थी। जबकि साल 2024 में हुए डब्ल्यूपीएल टूर्नामेंट में इन टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए जिसमें ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता था, जबकि प्लेऑफ में खेले गए एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने मुंबई पर 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
बेंगलुरू और मुंबई महिला टीमों के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RCB vs MI Pitch Report)
अब तक WPL 2025 में खेले गए सभी 6 मैच वडोदरा में खेले गए थे। आज से मैदान बदलने जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला टीम और मुंबई इंडियंस महिला टीम के बीच होने वाला मुकाबला आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए हमेशा से फायदेमंद रही हैं और यहां की पिच भी रनों की बारिश की बड़ी वजह बनी है। पिछले साल यहां पर हुए आईपीएल मुकाबलों के आधार पर देखें तो उससे साबित होता है कि यहां बल्लेबाज कितने घातक साबित हो सकते हैं। आईपीएल 2024 में इसी मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट खोकर रिकॉर्ड 287 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। इसके अलावा इस मैदान पर आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 167 रन है। गेंदबाजों में यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों और बाद में स्पिनरों को थोड़ी मदद मिलती देखी जा सकती है, हालांकि पूरे मैच में बल्लेबाजों का ही दबदबा रहने के आसार हैं।
आज बेंगलुरू और मुंबई की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In RCB vs MI WPL Match Today)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेले जाने वाले डब्ल्यूपीएल मुकाबले में फैंस की नजरें कई स्टार खिलाड़ियों पर रहेंगी। आरसीबी के लिए मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry), कप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर ज्योर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham), गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) और स्नेह राणा (Sneh Rana) पर नजरें रहेंगी। वहीं, मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान हरमप्रीत के अलावा शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail), नेट स्किवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt), हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) और ऑलराउंडर एमिलिया केर (Amelia Kerr) से फैंस को उम्मीदें रहेंगी।
बेंगलुरू और मुंबई की डब्ल्यूपीएल 2025 टीमें (Bengaluru And Mumbai WPL 2025 Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, हीदर ग्राहम, वीजे जोशिता, सब्बिनेनी मेघना, नुजहत परवीन, जाग्रवी पवार, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, स्नेह राणा, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, डैनी व्याट-हॉज, कनिका आहूजा, एकता बिष्ट और चार्ली डीन, किम गार्थ।
मुंबई इंडियंस महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), साइका इशाक, शबनीम इस्माइल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता, अमेलिया केर, अक्षिता माहेश्वरी, हेले मैथ्यूज, सजीवन सजना, नट साइवर-ब्रंट, पारुनिका सिसौदिया, क्लो ट्राईटन, जिन्तिमनी कलिता, जी कमलिनी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर और सत्यमूर्ति कीर्तन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

RCB vs KKR, Bengaluru ka Mausam, Rain Prediction: आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, जानें आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम

RCB vs KKR Dream11 Prediction: कोलकाता और बेंगलुरु के मैच के साथ आईपीएल फिर शुरू, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

RCB vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Doha Diamond League: 3000 मीटर स्टीपलचेस में भारत की पारुल चौधरी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited