MI की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही है। आइए जानते हैं कि इस बड़े मुकाबले में टॉस किसने जीता है।

MI vs RCB Toss.

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही है। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मैच में मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है। वहीं बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के हाथों में है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में एक मैच जीता है वहीं एक में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की टीम का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 4 में से केवल एक मैच जीता है।

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी काफी परेशानी में नजर आ रही है। टीम ने 5 में से केवल 1 मैच जीता है और उसके लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। सीजन में टीम की सबसे बड़ी परेशानी उनकी बैटिंग रही है जिसमें कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाया है। दूसरी ओर गेंदबाज भी जमकर रन कुटा रहे हैं जो कि परेशानी का सबब बना हुआ है।

Aaj ka Toss koun Jeeta: आज का टॉस कौन जीता, मुंबई या चेन्नई

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (MI vs RCB Predicted playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11 (RCB Predicted playing 11)

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) विल जेक्स/कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, कर्ण शर्मा, रिस टॉप्ली।

इम्पैक्ट प्लेयर - यश दयाल

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 (Mumbai Indians predicted playing 11)

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited