MI की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 25वां मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही है। आइए जानते हैं कि इस बड़े मुकाबले में टॉस किसने जीता है।

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही है। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित मैच में मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास है। वहीं बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के हाथों में है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में एक मैच जीता है वहीं एक में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस की टीम का सफर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 4 में से केवल एक मैच जीता है।

दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी काफी परेशानी में नजर आ रही है। टीम ने 5 में से केवल 1 मैच जीता है और उसके लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। सीजन में टीम की सबसे बड़ी परेशानी उनकी बैटिंग रही है जिसमें कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर पाया है। दूसरी ओर गेंदबाज भी जमकर रन कुटा रहे हैं जो कि परेशानी का सबब बना हुआ है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (MI vs RCB Predicted playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11 (RCB Predicted playing 11)

End Of Feed