IPL 2025: आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

आज (18 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग में दो बेहतरीन खिलाड़ियों से सजी टीमों के बीच मैच होने वाला है। इस मुकाबले में आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स की टीमें। मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा। इससे पहले, टूर्नामेंट में बेंगलुरू ने अब तक 6 में से चार मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी 6 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं। यहां हम जानेंगे बेंगलुरू और पंजाब के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट और खास आंकड़े।

RCB vs PBKS Pitch Report IPL 2025 Today Match

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज 34वां मैच खेला जाएगा
  • आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स
  • बेंगलुरू-पंजाब मुकाबला बेंगलुरू में आयोजित होगा

आईपीएल का 18वां सीजन हर मैच के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है। आज होने वाले मैच में सीजन की दो बेहद मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी। मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। मैच का आयोजन बेंगलुरू (Bengaluru) में होगा। अब तक टूर्नामेंट में बेंगलुरू की टीम ने छह मैचों में चार जीत दर्ज की हैं और 2 मैच गंवाए हैं। उन्होंने कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और राजस्थान को शिकस्त दी है, जबकि गुजरात और दिल्ली के खिलाफ आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम ने भी अब तक 6 मैच खेले हैं और आरसीबी की तरह ही उन्होंने भी चार मैच जीते और दो मैच हारे हैं। पंजाब को गुजरात, लखनऊ, चेन्नई और केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में ऐतिहासिक जीत मिली है। जबकि राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ उनको शिकस्त झेलनी पड़ी। आज बेंगलुरू और पंजाब के बीच बड़ा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है। वहीं, पंजाब किंग्स की अगुवाई अनुभवी भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर कर रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में इनकी मौजूदा स्थिति देख लेते हैं। बेंगलुरू की टीम अंक तालिका में 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उनका नेट रन रेट (NRR) 0.672 है। दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की टीम के भी 8 अंक हैं और वो आरसीबी से ठीक एक स्थान नीचे चौथे नंबर पर काबिज है। पंजाब का नेट रन रेट इस समय 0.172 है। अब जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के टक्कर के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। बेंगलुरू और पंजाब के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 33 मैच हो चुके हैं। जिसमें पंजाब किंग्स ने 17 मुकाबले जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 16 मैचों में पंजाब को मात दी है। दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला बेंगलुरू में होने वाला है, इस मैदान के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो अब तक यहां पर आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच 12 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें मेजबान बेंगलुरू ने 7 मैच जीते हैं, वहीं मेहमान पंजाब किंग्स ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

आज बेंगलुरू और पंजाब की टीमों के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2025 का मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) पर होने वाला है। छोटी बाउंड्री वाले इस मैदान पर बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा चौके-छक्के जड़ने की कोशिश करते हैं और फैंस भी इसी उम्मीद से मैच देखते हैं। यहां की पिच का इतिहास बल्लेबाजों के पक्ष में ही रहा है लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक यहां खेले गए दो मैचों में स्कोर 170 से ऊपर नहीं जा पाया है, हालांकि गेंदबाजों को भी ज्यादा विकेट नसीब नहीं हुए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों ही मैचों में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हार मिली है। पहला मैच बेंगलुरू और गुजरात के बीच हुआ था जिसमें बेंगलुरू ने 170 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 8 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की। वहीं, दूसरे मैच में बेंगलुरू फिर पहले बैटिंग करने उतरी और इस बार दिल्ली कैपिटल्स को 164 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने भी पिछले मैच में गुजरात की तरह ही 17.5 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। बेंगलुरू आज जब यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो वो पहले गेंदबाजी पर हाथ आजमाना चाहेगी क्योंकि उनकी टीम में लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक से एक बल्लेबाज मौजूद हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक 97 आईपीएल मैच हुए जिस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर (Average Score) 168 रन रहा है। यहां 41 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 52 मैचों में सफलता हासिल हुई है। इसके अलावा, टॉस जीतने वाली टीम को 52 मैचों में जीत मिली है और टॉस हारने वाली टीमों को 41 मैचों में जीत मिली हैं। इस ग्राउंड पर 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 IPL Matches Scorecards And Results At Bengaluru)

मुकाबले की तारीख दोनों टीमें मैच का स्कोरकार्ड नतीजा
4 मई 2024बेंगलुरू-गुजरातGT- 147 ऑलआउट, RCB- 152/6 (13.4 ओवर)RCB 4 विकेट से जीता
12 मई 2024बेंगलुरू-दिल्लीRCB- 187/9, DC- 140 ऑलआउटRCB 47 रन से जीता
18 मई 2024बेंगलुरू-चेन्नईRCB- 218/5, CSK- 191/7RCB 27 रन से जीता
2 अप्रैल 2025गुजरात-बेंगलुरूRCB- 169/8, GT- 170/2 (17.5 ओवर)GT 8 विकेट से जीता
10 अप्रैल 2025दिल्ली-बेंगलुरूRCB- 163/7, DC- 169/4 (17.5 ओवर)DC 6 विकेट से जीता

बेंगलुरू में आज के मौसम की स्थिति (Bengaluru Weather Today)

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आज आईपीएल 2025 में होने वाला मैच का आयोजन बेंगलुरू में होने जा रहा है, तो यहां के मौसम की जानकरी भी आपको दे देते हैं। बेंगलुरू में आज बारिश की पूरी उम्मीद है, फिलहाल 25 प्रतिशत बारिश का अनुमान है हालांकि ये शहर के कुछ अलग-अलग हिस्सों में भी हो सकती है। आज बेंगलुरू का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। उमस यहां काफी ज्यादा रहने वाली है जो लक्ष्य का बचाव करने वाली टीम के गेंदबाजों और फील्डरों को कठिन चुनौती देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited