RCB vs PBKS Pitch Report: बैंगलोर और पंजाब के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, RCB vs PBKS Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज 58वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए करो या मरो वाला मैच होगा। यहां जानेंगे कि धर्मशाला के मैदान की पिच रिपोर्ट कैसी है, क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़े और यहां कैसा रहा है आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड।

बैंगलोर-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग में आज का आईपीएल मुकाबला
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होगी
  • धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होगा मैच

IPL 2024, RCB vs PBKS Pitch Report Today Match: आज आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला पंजाब किंग्स से होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट का एक अहम मुकाबला होगा। बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब (Punjab Kings) के बीच खेला जाने वाला ये मैच धर्मशाला (Dharamsala) की खूबसूरत वादियों के बीच मौजूद एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ को नजर में रखते हुए दोनों ही टीमों के लिए ये 'करो या मरो' का मुकाबला होगा। मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच होगा, पहले चरण के मैच में बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया था। एक बार फिर आज क्रिकेट फैंस की नजरें दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी होंगी जो 542 रनों के साथ ओरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित होने वाले बैंगलोर-पंजाब मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि जब-जब आईपीएल इतिहास में ये दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं तब आंकड़े व परिणाम कैसे रहे हैं। आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में बैंगलोर और पंजाब की टीमों के बीच 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 17 बार पंजाब किंग्स विजयी रही है, जबकि 15 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब को मात देने में सफलता हासिल की है। आज होने वाले मैच में जिन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी उनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है, उसके अलावा पिछले मैच में लय में लौटने वाले आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis), रजत पाटीदार (Rajat Patidar), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) से उम्मीदें रहेंगी। वहीं, पंजाब किंग्स के लिए उनके कप्तान सैम करन (Sam Curran), आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर फैंस की निगाहें रहेंगी।

बैंगलोर-पंजाब मैच पिच रिपोर्ट (RCB vs PBKS Pitch Report Today Match)

आईपीएल में आज बैंगलोर और पंजाब के बीच होने वाला बड़ा मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम (HPCA Stadium) में खेला जाना है। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए फायदेमंद साबित होने की उम्मीद है। यहां की पिच पर अब तक इस सीजन में सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। वो मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी थी। स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट झटके थे। जबकि तेज गेंदबाजों को भी इस पिच पर विकेट हासिल हुए थे। कुल मिलाकर धर्मशाला के मैदान पर बल्लेबाजों और बॉलर्स के बीच एक अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी।

End Of Feed