RCB vs RR Eliminator Playing 11: नॉकआउट मैच में ऐसी हो सकती है बैंगलोर और राजस्थान की प्लेइंग 11

RCB vs RR Eliminator Playing 11 Today Match(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11) : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाली है। मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार (22 मई 2024) को किया जाने वाला है।

RCB vs RR PLAYINNGG 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 (फोटो- BCCI/IPL)

RCB vs RR Playing 11: राजस्थान रॉयल्स मंगलवार (22 मई) को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। इसकी शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी।दोनों टीमों के लिए पासा पलट गया है। आरआर जो काफी समय तक प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर थे, अब तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में से चार हारे हैं। केकेआर के खिलाफ उनका हालिया मैच बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया था।

वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातार 6 मैच जीतने के बाद आ रही है। टीम ने दमदार वापसी की है और ऐसा प्रदर्शन किया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वे इसी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी और राजस्थान को धूल चटाना चाहेगी।

RR vs RCB Pitch Report, Weather: राजस्थान-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल यहां क्लिक करके जानिए

बिना बदलाव के उतर सकती है आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक तरीके से मात दी थी। मैच में टीम की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार रही थी। टीम ने पिछले मैच में ग्लेन मेक्सवेल को शामिल किया था। ये दांव एकदम सही साबित हुआ था। अहमदाबाद के मैदान पर मेक्सवेल को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी मजा आएगा।

राजस्थान रॉयल्स की टीम में बदलाव संभव

राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार चार मैच हारकर आ रही है। टीम ने इस महीने एक भी मुकाबला नहीं जीता है ऐसे में वे अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं। टीम के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल अब तक कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनकी जगह डेवोन फरेरा को जगह दी जा सकती है। टीम बटलर की जगह शामिल किए गए कोडार को एक और मौका दे सकती है। वहीं नांद्रे बर्गर की भी एंट्री हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 ( RCB vs RR Playing 11)

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11 (Rajasthan Royals predicted playing xi)

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, डेवॉन फरेरा, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, नांद्रे बर्गर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11 (Royal Challengers Bangalore predicted playing xi)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited