इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अहम मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज का मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। इस टी20 मैच का आयोजन जयपुर में होगा और मैदान होगा सवाई मानसिंह स्टेडियम।
बैंगलोर-राजस्थान पिच रिपोर्ट
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट
- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज का मैच
- बैंगलोर-राजस्थान मैच में किसका पलड़ा है भारी
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग 2024) में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मेजबान राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घर में खेल रही होगी जहां इस सीजन में उनका रिकॉर्ड अब तक बेहतरीन रहा है। इस मुकाबले का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच में कई खिलाड़ियों पर फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी लेकिन एक नाम जो सबसे हटकर है, वो हैं विराट कोहली (Virat Kohli) जो एक बार फिर अपनी टीम की मुश्किलें कम करने की कोशिश करेंगे।
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर की बात करें तो अब तक दोनों टीमें के बीच 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मैचों में जीत हासिल करने में सफल हुई है। आज के मैच में दोनों टीमों की तरफ से जिन खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी, उनमें राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (Jos Buttler) और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा रियान पराग (Riyan Parag) का नाम सबसे ऊपर आता है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली के अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी।
मेजबान राजस्थान रॉयल्स और मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाने वाला आज का आईपीएल मैच जयुपर में होने जा रहा है। यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर अब तक आईपीएल 2024 में दो मैच खेले गए हैं। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 194 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लखनऊ की टीम ने 6 विकेट पर 173 रन बनाए और 20 रन से मैच गंवा दिया। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 186 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन दिल्ली की टीम 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई। दिलचस्प बात है कि दोनों ही मैचों में हारने वाली टीम 173 के स्कोर पर अटक गई। इन दो मैचों को देखकर ये साफ है कि यहां की पिच पर दोनों पारियों में जमकर रन बन सकते हैं।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अब तक इन दोनों टीमों की टक्कर 8 बार हो चुकी है। दोनों टीमों की भिड़ंत में यहां आंकड़े भी बराबर के रहे हैं। आठ में 4 मुकाबले बैंगलोर की टीम ने जीते और 4 मुकाबले राजस्थान की टीम ने जीते। यहां आखिरी बार राजस्थान और बैंगलोर की भिड़ंत पिछले आईपीएल सीजन में हुई थी। उस मैच में बैंगलोर ने 172 रनों का लक्ष्य दिया था और राजस्थान की टीम जवाब में कुल 59 रन पर सिमट गई थी। बैंगलोर ने 112 रन से जीत दर्ज की थी। मैच में ग्लेन मैक्सवेल (54) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (55) ने अर्धशतक जड़े थे। गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट वेन पार्नेल (3/10) ने झटके थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited