RCB vs SRH Playing 11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
IPL 2024, RCB vs SRH Team Playing 11 Today Match: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मुकाबले में आरसीबी और हैदराबाद ऐसी प्लेइंग 11 अपना सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 (फोटो- BCCI/IPL)
Today Match
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 3 मैचों में जीत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी। हालांकि बाद में उन्होंने दमदार वापसी की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है। टीम लगातार चार मैच हारकर आ रही है ऐसे में टीम जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी। ऐसे में आरसीबी की टीम में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं।
मेक्सवेल की जगह ग्रीन- फर्ग्यूसन को मिल सकता है मौका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में भी परेशानी में है। टीम में विराट कोहली बैटिंग में अकेले नजर आ रहे हैं और उनका कोई भी साथ देता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल चोटिल हो गए हैं। उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है। मेक्सवेल की जगह टीम कैमरन ग्रीन को मौका दे सकती है। ग्रीन भी हालांकि कुछ खास फॉर्म में नहीं है। वे पिछले मैच में ड्रॉप किए गए थे। टीम की गेंदबाजी लगातार बड़ी परेशानी बनती जा रही है। ऐसे में वे मेक्सवेल की जगह एक अतिरिक्त गेंदबाज के रुप में फर्ग्यूसन को भी खिला सकते हैं।
बिना बदलाव के उतर सकती है हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मैच जीतकर आ रही है। ऐसे में टीम में कुछ बदलाव की उम्मीद नहीं है। नीतिश रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को इंप्रेस किया है ऐसे में वे अपनी जगह बरकरार रखेंगे। टीम की ओपनिंग भी अच्छी साबित हो रही है। जिसमें ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा कमाल कर रहे हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (RCB vs SRH Playing 11 )
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार,कैमरन ग्रीन/लॉकी फर्ग्युसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजयकुमार व्यस्क, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, सौरव चौहान
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरी क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, राहुल त्रिपाठी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
NZ vs SL 2nd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड और श्रींलका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले गेंदबाज बुमराह को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
Kohli and Rohit:आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली-रोहित को मिली सलाह, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- इस टूर्नामेंट में लौटना चाहिए
BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बने ये बड़े रिकॉर्ड, इस गेंदबाज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited