RCB vs SRH Playing 11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024, RCB vs SRH Team Playing 11 Today Match: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मुकाबले में आरसीबी और हैदराबाद ऐसी प्लेइंग 11 अपना सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 (फोटो- BCCI/IPL)

Today Match RCB vs SRH Team Playing 11 in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होने वाली है। सितारों से सजे इस मैच का आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें आरसीबी की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के पास होगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (pat cummins) के पास है। इस मैच में दोनों की प्लेइंग 11 ऐसी हो सकती है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 3 मैचों में जीत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी। हालांकि बाद में उन्होंने दमदार वापसी की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है। टीम लगातार चार मैच हारकर आ रही है ऐसे में टीम जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी। ऐसे में आरसीबी की टीम में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं।

मेक्सवेल की जगह ग्रीन- फर्ग्यूसन को मिल सकता है मौका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में भी परेशानी में है। टीम में विराट कोहली बैटिंग में अकेले नजर आ रहे हैं और उनका कोई भी साथ देता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मेक्सवेल चोटिल हो गए हैं। उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है। मेक्सवेल की जगह टीम कैमरन ग्रीन को मौका दे सकती है। ग्रीन भी हालांकि कुछ खास फॉर्म में नहीं है। वे पिछले मैच में ड्रॉप किए गए थे। टीम की गेंदबाजी लगातार बड़ी परेशानी बनती जा रही है। ऐसे में वे मेक्सवेल की जगह एक अतिरिक्त गेंदबाज के रुप में फर्ग्यूसन को भी खिला सकते हैं।

End Of Feed