RCB vs SRH Pitch Report: बैंगलोर और हैदराबाद के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, RCB vs SRH Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 41वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। आईपीएल 2024 का ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां हम जानेंगे इस मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट, क्या कहते हैं हैदराबाद के मैदान के आंकड़े और कब-कब हैदराबाद में टकराई हैं ये दोनों टीमें।

बैंगलोर-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज खेला जाएगा 41वां मुकाबला
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत
  • मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा

IPL 2024, RCB vs SRH Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 अब दूसरे चरण (Second Leg) में प्रवेश कर चुका है जहां सभी टीमें एक-दूसरे से दोबारा खेल रही हैं। अब मैदान की अदला-बदली हो रही है। इसी कड़ी में आज (25 April 2024) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से उसके घर में मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले बेंगलुरू में हुए पहले चरण के मुकाबले में रिकॉर्ड रन बरसे थे और हैदराबाद की टीम ने आरसीबी को उन्हीं के घर में शिकस्त दे दी थी। आज बैंगलोर की टीम के पास हिसाब बराबर करने का मौका होगा जब वे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान टीम को चुनौती देंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों का अब तक टूर्नामेंट में प्रदर्शन कैसा रहा है। बैंगलोर टीम की बात करें तो ये सीजन उनके लिए अब तक बेहद बुरा साबित हुआ है। वे 8 मैचों में 7 हार के बाद अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में आखिरी स्थान पर मौजूद हैं और प्लेऑफ में जाने की उनकी उम्मीदें अब ना के बराबर नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ हैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड स्कोर बनाती जा रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जिसने अब तक खेले अपने 7 मैचों में 5 मैच जीते हैं और और 2 मैच गंवाए हैं। वे 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। आज इन दोनों टीमों के कई स्टार्स पर फैंस की निगाहें टिकी होंगी। बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर साबित करना चाहेंगे कि वो रन मशीन हैं। वहीं कैमरन ग्रीन (Cameron Green), विल जैक्स (Will Jacks) और फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से उम्मीदें रहेंगी। उधर, सनराइजर्स हैदराबाद में हेनरिच क्लासेन (Heinrich Klaasen), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), टी नटराजन (T Natarajan) और नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

End Of Feed