RCB vs UPW WPL 2025 Pitch Report: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-यूपी वॉरियर्स मैच की पिच रिपोर्ट

RCB Women vs UP Warriorz Women Pitch Report In Hindi WPL 2025 Today Match: डब्ल्यूपीएल 2025 (महिला प्रीमियर लीग) के तीसरे संस्करण में आज (24 February 2025) एक और बड़ा और दिलचस्प मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और यूपी वॉरियर्स की महिला क्रिकेट टीमें। आरसीबी ने अपने 3 मैचों में 2 जीते और 1 मैच हारा है। वहीं यूपी ने 3 मैचों में 1 मुकाबला जीता और 2 गंवाए हैं। आज इन दोनों टीमों के बीच मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा। यहां हम जानेंगे बेंगलुरू-यूपी डब्ल्यूपीएल मैच की पिच रिपोर्ट।

RCB vs UPW Pitch Report WPL 2025 Today Match

आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • महिला प्रीमियर लीग 2025 का नौवां मैच
  • आज आमने-सामने होंगी बेंगलुरू और यूपी की टीमें
  • आरसीबी-यूपी मुकाबला बेंगलुरू के मैदान पर खेला जाएगा

RCB W vs UPW W Pitch Report In Hindi WPL 2025 Today Match: आज डब्ल्यूपीएल 2025 (Women's Premier League) में एक और शानदार मैच खेला जाएगा। इस मैच में टेबल टॉपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्स (Royal Challengers Bengaluru vs UP Warriors) के बीच मैच आयोजित होगा। ये मैच बेंगलुरू (Bengaluru) में खेला जाएगा। बेंगलुरू की टीम ने अब तक अपने 3 मैचों में सिर्फ 1 मैच गंवाया है और वे अंक तालिका में चार अंक लेकर शीर्ष पर हैं। जबकि यूपी वॉरियर्स की टीम ने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच जीता है और बाकी दोनों मैच हारे हैं। वे अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं। मजबूत आरसीबी टीम की चुनौती का सामना करना यूपी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला। आज खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम की अगुवाई भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) कर रहीं हैं। जबकि यूपी वॉरियर्स टीम की कप्तानी भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) करेंगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्स के बीच अब तक डब्ल्यूपीएल इतिहास में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों ने इस लीग में चार मैच खेले हैं। इनमें जहां यूपी वॉरियर्स ने पहला मैच आरसीबी के खिलाफ जीता था, लेकिन उसके बाद आरसीबी ने लगातार तीन मैच जीते हैं। WPL 2023 में इन दोनों टीमों के बीच बीच दो मुकाबले हुए थे जिसमें एक मैच यूपी की टीम ने 10 विकेट से जीता था, लेकिन दूसरा मैच आरसीबी ने 5 विकेट से जीतकर बराबरी कर ली थी। इसके बाद WPL 2024 में दोनों टीमों के बीच जो 2 मैच खेले गए उसमें एक मैच में आरसीबी ने 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में उन्होंने यूपी को 23 रन से मात दी थी। ऐसे में आज के मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू महिला टीम का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है।

आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RCB vs UPW Pitch Report)

महिला प्रीमियर लीग 2025 में आज का मुकाबला अंक तालिका की शीर्ष टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चौथे नंबर की टीम यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में आयोजित किया जाना है। शाम को खेले जाने वाले इस डे-नाइट मैच में बड़ा स्कोर बनने की पूरी उम्मीद की जा सकती है क्योंकि यहां की पिच और छोटी बाउंड्री, दोनों ही बल्लेबाजों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है। बेंगलुरू के इस मैदान पर शुरुआत में फास्ट बॉलर्स कुछ विकेट जरूर निकालेंगे लेकिन जैसे-जैसे पिच पुरानी होती जाएगी, स्पिनर्स भी अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस ग्राउंड पर जमकर रन बरसते रहे हैं और यही प्रमाण है कि यहां पर फिर से बल्लेबाजों का धमाल देखने को मिल सकता है। मौजूदा WPL सीजन में बेंगलुरू के मैदान पर अब तक दो मैच हुए जिसमें दो पारियों में स्कोर 170 रन के पार गया, एक पारी में स्कोर 167 रन तक पहुंचा, जबकि सिर्फ एक ही मैच रहा जहां दिल्ली की टीम 144 रन पर ऑलआउट हुई। कुल मिलाकर ये पक्का है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली कोई भी टीम इस मैदान पर कम से कम 150 रन का स्कोर पार करने की क्षमता रखती है।

आज कैसा है बेंगलुरू का मौसम (Bengaluru Weather Today)

बेंगलुरू में आज जब आरसीबी और यूपी वॉरियर्स की टीमें महिला प्रीमियर लीग का मैच खेलने उतरेंगी तो बेंगलुरू में उन्हें अच्छा मौसम मिलने वाला है। क्रिकेट मैच के लिए आज का मौसम सटीक है। दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी, बारिश के कोई आसार नहीं हैं। उमस भी आज बेंगलुरू में कम रहने वाली है। तापमान की बात करें तो आज बेंगलुरू में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है।

अब तक डब्ल्यूपीएल 2025 में आरसीबी और यूपी के खेले गए मैचों के स्कोरकार्ड (RCB and UPW Scorecards In WPL 2025)

तारीख महिला टीमें स्कोरकार्ड नतीजा
14 फरवरी 2025बेंगलुरू-गुजरात मैचगुजरात- 201/5, बेंगलुरू- 202/4 (18.3 ओवर)RCB 6 विकेट से जीती
17 फरवरी 2025दिल्ली-बेंगलुरू मैचदिल्ली- 141 ऑलआउट, बेंगलुरू- 146/2 (16.2 ओवर)RCB 8 विकेट से जीती
21 फरवरी 2025बेंगलुरू-मुंबई मैचबेंगलुरू- 167/7, मुंबई- 170/6 (19.5 ओवर)MI 4 विकेट से जीती
16 फरवरी 2025यूपी-गुजरात मैचयूपी- 143/9, गुजरात- 144/4 (18 ओवर)GG 6 विकेट से जीती
19 फरवरी 2025यूपी-दिल्ली मैचयूपी- 166/7, दिल्ली- 167/3 (19.5 ओवर)DC 7 विकेट से जीती
22 फरवरी 2025यूपी-दिल्ली मैच (दूसरा चरण)यूपी- 177/9, दिल्ली- 144 ऑलआउट (19.3 ओवर)UPW 33 रन से जीती
आज के मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For IN RCB-W vs UPW-W Match Today)

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और यूपी वॉरियर्स की महिला टी20 टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी। बेंगलुरू की तरफ से उनकी कप्तान स्मृति मंधान शानदार लय में हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry), ज्योर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham), ऑलराउंडर हीदर ग्राहम (Heather Graham) और पेसर रेणुका सिंह (Renuka Singh) पर निगाहें टिकी होंगी। जबकि यूपी वॉरियर्स महिला टीम के लिए कप्तान दीप्ति शर्मा के साथ-साथ ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone), किरन नवगिरे (Kiran Navgire), अंजलि सरवनी (Anjali Sarvani) और ग्रेस हैरिस (Grace Harris) से उम्मीदें रहेंगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और यूपी वॉरियर्स की टीमें (RCB and UP Warriorz Squads)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान),सब्बिनेनी मेघना, नुजहत परवीन, जाग्रवी पवार, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, स्नेह राणा, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहम, डैनी व्याट-हॉज, कनिका आहूजा, एकता बिष्ट और चार्ली डीन, किम गार्थ, ऋचा घोष, हीदर ग्राहम और वीजे जोशिता।

यूपी वॉरियर्स की महिला टीमः दीप्ति शर्मा (कप्तान), ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, उमा छेत्री (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़, चमारी अथापथु, अरुशी गोयल, पूनम खेमनार, चिनेले हेनरी, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़ और गौहर सुल्ताना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited