IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन काली पट्टी पहनकर क्यों उतरी टीम इंडिया, जानिए कारण

Indian team in black band today, India vs England 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे। भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में काली पट्टी पहनकर उतरी है, जिनका पिछले दिनों निधन हो गया(Dattajirao Gaekwad Death) था।

काली पट्टी पहनकर खेलने उतरे भारतीय खिलाड़ी।

Indian team in black band Today, Ind vs Eng 3rd Test: भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और लोकल बॉय रवींद्र जडेजा की शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं, इंग्लैंड के बेन डकेट ने भी शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को संभाला। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम 2 विकेट और 207 रन से खेलने उतरी। हालांकि, टीम को पहले सेशन में कई बड़े झटके लगे। लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। आपको बता दें कि 13 फरवरी को भारत के पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ का निधन हो गया था। उनकी याद में भारतीय खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे।

कौन थे दत्ताजीराव गायकवाड़

दत्ताजीराव गायकवाड़ भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे। वे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहने के साथ भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर भी थे। उनका पिछले दिनों 95 साल की उम्र में निधन हो गया। वे भारती खिलाड़ी और नेशनल कोच अंशुमान गायकवाड़ के पिता थे। दत्ताजीराव के सम्मान में भारतीय टीम ने काली पट्टी पहनी।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू

दत्ताजीराव गायकवाड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी मुकाबला 1961 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 18.42 की औसत से 350 रन बनाए थे, जबकि उन्होंने 110 फर्स्ट क्लास मैच में 36.40 की औसत से 5788 रन बनाए थे और 25 विकेट भी चटकाए थे। वे रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम से खेलते थे और टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

End Of Feed