IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न के मैदान पर पहले दिन पहुंचे इतने दर्शक, टूट गया पुराना रिकॉर्ड

Record Spectators At MCG For IND vs AUS 4th Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में आज से शुरू हुए टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन भारी संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे। दर्शकों की संख्या यहां तक पहुंच गई कि मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में दर्शक संख्या का नया रिकॉर्ड बन गया है।

दर्शकों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में बनाया रिकॉर्ड (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहुंचे रिकॉर्ड दर्शक
  • दर्शक संख्या का पुराना रिकॉर्ड टूटा

Spectators Record In MCG Test: भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच का आज (गुरुवार) आगाज हुआ। इस अहम मुकाबले को देखने के लिए दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड पर इतनी संख्या में दर्शक पहुंचे एक नया रिकॉर्ड स्थापित हो गया है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड 87242 दर्शक मैदान में जुटे जो दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक दिन की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है। चौथे टेस्ट के पहले दिन के टिकट मैच से दो सप्ताह पहले ही बिक गए थे।

दर्शकों को पहले दिन रोमांचक क्रिकेट भी देखने को मिला जब आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास ने पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह को दो छक्के जड़े । आखिरी सत्र में बुमराह ने भारतीय टीम को मैच में लौटाया। आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 311 रन बना लिये हैं।

End Of Feed