IND vs WI: कुलदीप और जडेजा ने ODI में पहली बार किया यह कारनामा, मैच में बने ढेर सारे रिकॉर्ड

भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस लो स्कोर वाले मैच में कई रिकॉर्ड बने। भारत की तरफ से जडेजा और कुलदीप की जोड़ी ने मिलकर 7 विकेट झटके जो पहली बार वनडे क्रिकेट में हुआ है।

रवींद्र जडेजा और वेस्टइंडीज टीम (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • भारत-बनाम वेस्टइंडीज मैच में बने कई रिकॉर्ड
  • पहली बार भारत के लिए लेफ्ट आर्म गेंदबाज कारनामा
  • अपने घर पर भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का सबसे लो स्कोर

बारबडोस पर एक बार फिर लो स्कोर वाला मैच हुआ। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम केवल 114 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत ने 115 रन के लक्ष्य को 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में कुल मिलाकर 45.5 ओवर की गेंदबाजी हुई और 15 विकेट गिरे। इन 15 विकेट में 10 विकेट लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजों ने झटके। लेकिन लो स्कोर वाले इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिसके कारण यह मैच हमेशा के लिए यादगार हो गया।

भारत के लिए पहली बार यह कारनामा

इस मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 43 रन दिए और 7 विकेट झटके। इसमें कुलदीप ने 4 और जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। वनडे क्रिकेट में भारत के लिए यह पहला मौका है जब लेफ्ट आर्म स्पिन गेदबाजों ने एक ही मैच में 7 विकेट झटके हैं।

End Of Feed