पाकिस्‍तान में लिया जन्‍म और अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में उसी की बखिया उधेड़ी, इंग्‍लैंड ने की क्‍लीन स्‍वीप की तैयारी

Pakistan vs England 3rd Test: पाकिस्‍तान में जन्‍में 18 साल के स्पिनर रेहान अहमद ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में धमाका किया और पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों की बखिया उधेड़ दी। इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप की तैयारी कर ली है। इंग्‍लैंड चौथे दिन जीत से 55 रन दूर है।

रेहान अहमद ने पांच विकेट लिए

मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त
  • इंग्‍लैंड की टीम चौथे दिन जीत से 55 रन दूर जबकि उसके 8 विकेट बचे हैं
  • रेहान अहमद ने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में कमाल करते हुए पांच विकेट लिए हैं

कराची: पाकिस्‍तान में जन्‍में 18 साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने इंग्‍लैंड (England Cricket team) के लिए अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत का ध्‍यान खींचा। इंग्‍लैंड के लेग स्पिनर अहमद ने कराची में जारी तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए और मेहमान टीम के क्‍लीन स्‍वीप का रास्‍ता साफ कर दिया। इंग्‍लैंड की टीम जीत से केवल 55 रन दूर है जबकि उसके 8 विकेट बचे हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि कराची टेस्‍ट में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 304 रन पर सिमटी थी। इसके जवाब में इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाए। इस तरह बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने पहली पारी के आधार पर 50 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। फिर पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों ने डेब्‍यूटेंट रेहान अहमद (5 विकेट) और जैक लीच (3 विकेट) के सामने घुटने टेके और पूरी टीम 216 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्‍लैंड को जीत के लिए 167 रन का लक्ष्‍य मिला। तीसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय तक इंग्‍लैंड ने 17 ओवर में दो विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 50* और कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स (10*) क्रीज पर हैं।

संबंधित खबरें

अहमद-लीच की फिरकी का जादू चलातीसरे दिन पाकिस्‍तान ने अपनी दूसरी पारी 21/0 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। शान मसूद (24) और अब्‍दुल्‍लाह शफीक (26) ने स्‍कोर 53 रन तक पहुंचाया। तभी लीच ने एक ओवर में शान मसूद व अपना विदाई मैच खेल रहे अजहर अली को चार गेंदों के भीतर आउट करके इंग्‍लैंड की वापसी कराई। अजहर अली अपने टेस्‍ट करियर की आखिरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए। लीच ने मसूद और अली को बोल्‍ड किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed