T20 World Cup: बुमराह नहीं कर पाए वो काम जो Renuka Singh ने कर दिया और रच दिया इतिहास

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 5 विकेट हासिल किए। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं। हालांकि, टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

ranuka singh thakur 5 wicket haul.

रेणुका सिंह ठाकुर

भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटककर न केवल अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में वह 5 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज भी बन गई।

हालांकि, मैच के बाद उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें इस रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था और वह काफी खुश हैं।

वर्ल्ड कप में रेणुका के सामने बुमराह भी फेलरेणुका सिंह ठाकुर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 15 रन दिए और 5 खिलाड़ियों को आउट किया। टी20 वर्ल्ड कप में यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में रेणुका ने एमी जोंस (27 गेंद में 40 रन) और कैथरीन सीवर ब्रंट के विकेट झटके और अपना

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।

इससे पहले 2009 में प्रियंका रॉय ने 5 टी20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लिए थे, लेकिन उन्होंने 16 रन खर्च किए थे। उनकी इस स्पेल की बदौलत इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाई। लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। स्मृति मंधाना के 52 और ऋचा घोष के 47 रन की तूफानी पारी के बावजूद भारतीय टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर केवल 140 रन ही बना पाई और 11 रन से मुकाबला हार गई।

अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आयरलैंड के खिलाफ अंतिम मुकाबला जीतना होगा। यह मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड इस जीत के साथ 6 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है और उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited