T20 World Cup: बुमराह नहीं कर पाए वो काम जो Renuka Singh ने कर दिया और रच दिया इतिहास

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 5 विकेट हासिल किए। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं। हालांकि, टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

रेणुका सिंह ठाकुर

भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट झटककर न केवल अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में वह 5 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला गेंदबाज भी बन गई।

वर्ल्ड कप में रेणुका के सामने बुमराह भी फेलरेणुका सिंह ठाकुर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 15 रन दिए और 5 खिलाड़ियों को आउट किया। टी20 वर्ल्ड कप में यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंग्लैंड की पारी के अंतिम ओवर में रेणुका ने एमी जोंस (27 गेंद में 40 रन) और कैथरीन सीवर ब्रंट के विकेट झटके और अपना

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed