Irani Cup: मध्यप्रदेश की लड़खड़ाई टीम के सामने रेस्ट ऑफ इंडिया की पकड़ मजबूत

Rest of India vs Madhya Pradesh: ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया ने मजबूज पकड़ बना ली है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में खेले जा रहे टूर्नामेंट में रेस्ट ऑफ इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 484 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी मध्यप्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही।

आवेश खान। (Instagram)

Rest of India vs Madhya Pradesh: रेस्ट ऑफ इंडिया ने ईरानी कप में मजबूत पकड़ा बना ली है। रेस्ट ऑफ इंडिया ने दूसरे दिन 484 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी मध्यप्रदेश की टीम की शुरुआत अच्छा नहीं रही। दिन का मैच खत्म होने तक मध्यप्रदेश के 112 रन पर तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। अगर टीम को मुकाबले पर पकड़ बनानी है तो तीसरे दिन संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।

यश के फिफ्टी से टीम का स्कोर 450 के पार

मैच के दूसरे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया ने 381/3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम 121.3 ओवर में 484 रन पर ऑलआउट हो गई। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले यश धुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 450 के पार पहुंचाया। यश ने 71 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। उपेंद्र यादव ने 42 गेंदों पर 14 रन बनाए, जबकि पुलकित नारंग ने 8 रन और नवदीप सैनी ने 9 रन बनाए। वहीं, अतीत सेठ और मुकेश कुमार खाता तक नहीं खोल पाए।

End Of Feed