Irani Cup: मध्यप्रदेश की लड़खड़ाई टीम के सामने रेस्ट ऑफ इंडिया की पकड़ मजबूत
Rest of India vs Madhya Pradesh: ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया ने मजबूज पकड़ बना ली है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में खेले जा रहे टूर्नामेंट में रेस्ट ऑफ इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 484 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी मध्यप्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही।
आवेश खान। (Instagram)
यश के फिफ्टी से टीम का स्कोर 450 के पार
मैच के दूसरे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया ने 381/3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम 121.3 ओवर में 484 रन पर ऑलआउट हो गई। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले यश धुल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 450 के पार पहुंचाया। यश ने 71 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। उपेंद्र यादव ने 42 गेंदों पर 14 रन बनाए, जबकि पुलकित नारंग ने 8 रन और नवदीप सैनी ने 9 रन बनाए। वहीं, अतीत सेठ और मुकेश कुमार खाता तक नहीं खोल पाए।
मध्यप्रदेश की टीम लड़खड़ाई
जवाब में उतरी मध्यप्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही। 15 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान हिमांशु मंत्री एक रन, शुभम शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए। अरहम एक्विल खाता तक नहीं खोल पाए। हर्ष गवली ने चौथे विकेट के लिए यश दुबे के साथ 97 रन की साझेदारी कर लड़खड़ाई मध्यप्रदेश टीम को संभाला और टीम के स्कोर 100 के पार पहुंचाया। हर्ष गवली ने 125 गेंद पर 8 चौके की मदद से 47 * रन बनाए, जबकि यश दुबे ने 110 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली।
आईपीएल स्टार ने लिए सर्वाधिक विकेट
आईपीएल स्टार मध्यप्रदेश के गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। आवेश ने 23.3 ओवर में 74 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिकेय ने दो-दो विकेट लिए। अंकित कुशवाह को एक सफलता मिली। इसी तरह रेस्ट ऑफ इंडिया के नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 10 ओवर में महज 15 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। उन्होंने 4 मेडल ओवर भी निकाले। इसी तरह मुकेश कुमार को 11 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट सफलता मिली। इसमें तीन मेडन ओवर भी शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited