ऋचा घोष ने रचा इतिहास, यूएई के खिलाफ की ऐसी पिटाई फैंस को याद आए धोनी

RICHA GHOSH: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यूएई को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अर्धशतकीय पारी खेली और इतिहास रच दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में 5 चौके जड़े।

ऋचा घोष (विकेटकीपर बैटर)

RICHA GHOSH: दांबुला में खेले गए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने इतिहास रच दिया। उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच में 220 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ऋचा ने 29 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। इस पारी के साथ ही उन्होंने विमेन एशिया कप में इतिहास रच दिया। वह एशिया कप में अर्धशतकीय पारी खेलने वाली पहली विकेटकीपर बैटर बन गई।

T20I क्रिकेट में पहली फिफ्टी

ऋचा घोष ने केवल 26 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का पहला अर्धशतक भी था। उनकी फिनिशिंग स्टाइल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 20वें ओवर में हीना की गेंद पर 5 चौके लगाए और भारतीय टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। 20वें ओवर में उनकी ऐसी बैटिंग देखकर फैंस को धोनी की याद आ गई। 20वें ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम ही है। इतना ही नहीं उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 45 गेंद में 65 रन की साझेदारी की।

मैच की बात करें तो ऋचा के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 47 गेद में 66 रन की पारी खेली। इन दोनों की बैटिंग के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। यह पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने टी20 क्रिकेट में 200 या उससे ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। भारतीय महिला टीम ने यह मुकाबला 78 रन से जीत लिया। यह एशिया कर में हरमन ब्रिगेड की दूसरी जीत है और उसने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

End Of Feed