WPL Auction: करोड़ों में बिकी ऋचा घोष, नीलामी के पैसों से बनाएंगी अपने सपनों का घर

वुमेन प्रीमियर लीग में करोड़पति बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को आरसीबी की टीम ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा। ऋचा ने बताया कि वह इन पैसों से क्या करेगी? साथ ही उन्होंने बताया कि वह चाहती है कि उनके पिता अब काम न करे और लाइफ एंज्वॉय करे।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद अंडर-19 टीम

वुमेन प्रीमियर लीग ऑक्शन से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर ऋचा घोष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया था, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रही हैं कि वह अपनी फैमिली के लिए कोलकाता में एक घर बनाना चाहती हैं। वह चाहती है कि उनके पिता अब काम न करें। इस वीडियो के जारी होने के कुछ घंटे बाद ही ऋचा की यह मुराद पूरी हो गई।

संबंधित खबरें

दरअसल सबसे महंगे भारतीय विकेटकीपर के रूप में बिकी ऋचा को आरसीबी ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा। अब उन्हें उम्मीद है कि वह इन पैसों से अपने सपनों का घर बना पाएंगी। भारतीय विकेटकीपर की बात करें तो वह सबसे महंगी बिकी हैं। ऋचा हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थीं।

संबंधित खबरें

ऋचा ने कहा 'मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं भारत के लिए क्रिकेट खेलूं। मैं कोलकाता में अपनी फैमिली के लिए एक फ्लैट खरीदना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि अब वह अपनी लाइफ को एंज्वॉय करे। उन्होंने अपनी लाइफ में काफी संघर्ष किया है। इतना ही नहीं उन्होंने मेरा करियर बनाने के लिए काफी मेहनत की है। ऑक्शन के बाद अब मैं चाहती हूं कि वह अब काम न करे।

संबंधित खबरें
End Of Feed