मान ली पोंटिंग की सलाह तो वापसी कर सकते हैं लाबुशेन और ट्रेविस हेड

रिकी पोंटिंग ने एशेज के दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पोंटिंग ने कहा कि अगर वह अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव कर लें तो सफल हो सकते हैं। दोनों बल्लेबाज पहले टेस्ट में नहीं चले थे। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती थी।

ricky ponting

रिकी पोटिंग और मार्नल लाबुशेन (साभार-Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • रिकी पोंटिग की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सलाह
  • मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को सलाह
  • पहले टेस्ट में नहीं चले थे दोनों बल्लेबाज

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लार्ड्स में बुधवार से शुरू हो दूसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट से पूर्व इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड को तकनीकी सलाह की पेशकश की है। ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम के एजबस्टन में पहला टेस्ट दो विकेट से जीता जो नए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का पहला मुकाबला था।

बेसिक्स पर दें ध्यान लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन लाबुशेन और हेड पहले एशेज टेस्ट में जूझते दिखे। पोंटिंग चाहते हैं कि सफलता हासिल करने के लिए लाबुशेन बेसिक्स पर ध्यान दें और उन्होंने 28 साल के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के साथ समय बिताने की पेशकश की।

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर कहा, ‘मैं उनके आने और मेरे से पूछने का इंतजार करूंगा। यह मेरी जगह नहीं है, मैं उनके कोच की सूची में शामिल नहीं हूं, मैं बस एक पूर्व खिलाड़ी हूं और आकलन कर रहा हूं कि वे क्या कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं उसके (लाबुशेन) साथ उसकी बल्लेबाजी पर बात करना पसंद करूंगा क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मैंने जो देखा उससे मुझे पता चला कि वह चीजों को थोड़ा जटिल कर रहा है।’ पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे पता है कि उसे उस चीज पर भरोसा और विश्वास करने की जरूरत है जिसने पिछले कुछ वर्षो में उसे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का दूसरे नंबर का बल्लेबाज बनाया। मैं उसे कहूंगा कि उस समय के कुछ वीडियो देखे जब वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा था और उन चीजों को याद करे और दोबारा वैसा करे।’ पोंटिंग का साथ ही मानना है कि हेड को शुरुआत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की बाउंसर से निपटना होगा।

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो उसे समझना होगा कि ऐसा होगा। उसे ऐसा होने की उम्मीद करनी होगी।

ट्रेविस हेड को भी दी खास सलाहरिकी पोंटिंग ने बाएं हाथ के बल्लेबाद ट्रेविस हेड को भी सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसे इस पर अपने दिमाग में काम करना होगा। इस तरह की गेंदबाजी से निपटने के लिए उसके लिए सर्वश्रेष्ठ तरीका क्या है। क्या गेंदबाजों को निशाना बनाना है। क्या शरीर की तरह आ रही गेंदों के खिलाफ हुक और पुल करना है। क्या वह गेंद को छोड़ने का तरीका ढूंढ सकता है। थोड़ा बेहतर तरीके से गेंदों को छोड़ सकता है जिससे कि गेंदबाज को थकाने का प्रयास किया जाए। ’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited