WTC Final में टीम इंडिया स्क्वॉड में इस खिलाड़ी के न होने से हैरान हैं रिकी पोंटिग
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर अपनी हैरानी जताई है। उन्होंने इस स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव के न होने से हैरानी जताई है। हालांकि वह एक खिलाड़ी के आने से खुश भी हैं जो केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं।
रिकी पोंटिंग, पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (साभार-IPL/BCCI)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी के फाइनल इवेंट में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। भारत दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचा है जबकि ऑस्ट्रेलिया को पहली बार यह मौका मिला है। इस महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम स्क्वॉड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।संबंधित खबरें
स्क्वॉड में SKY के न होने से हैरान पोंटिंग
रिकी पोंटिग से जब सूर्यकुमार यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'उनके स्क्वॉड में न होने से हैरान हूं लेकिन साथ ही ईशान किशन जैसे एक्स फैक्टर के होने से खुश भी हूं। उन्होंने कहा 'ईशान किशन जिस तरह से खेलते हैं वह रिषभ पंत के समान नजर आते हैं और वह मीडिल ऑर्डर में वही ताकत प्रदान करते हैं।संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्या का टेस्ट डेब्यूसंबंधित खबरें
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि वह उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 20 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। आईपीएल 2023 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। वह 13 मैच में 40.50 की औसत और 186.92 की स्ट्राइक रेट से 486 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगया है। संबंधित खबरें
WTC Team India Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)संबंधित खबरें
स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादवसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited