WTC Final में टीम इंडिया स्क्वॉड में इस खिलाड़ी के न होने से हैरान हैं रिकी पोंटिग

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर अपनी हैरानी जताई है। उन्होंने इस स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव के न होने से हैरानी जताई है। हालांकि वह एक खिलाड़ी के आने से खुश भी हैं जो केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए हैं।

रिकी पोंटिंग, पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (साभार-IPL/BCCI)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7-11 जून के बीच लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेला जाएगा। 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी के फाइनल इवेंट में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। भारत दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचा है जबकि ऑस्ट्रेलिया को पहली बार यह मौका मिला है। इस महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम स्क्वॉड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

संबंधित खबरें

स्क्वॉड में SKY के न होने से हैरान पोंटिंग

संबंधित खबरें

रिकी पोंटिग से जब सूर्यकुमार यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'उनके स्क्वॉड में न होने से हैरान हूं लेकिन साथ ही ईशान किशन जैसे एक्स फैक्टर के होने से खुश भी हूं। उन्होंने कहा 'ईशान किशन जिस तरह से खेलते हैं वह रिषभ पंत के समान नजर आते हैं और वह मीडिल ऑर्डर में वही ताकत प्रदान करते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed