IPL Auction 2025: पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया अपडेट, पंजाब में जा सकते हैं ऋषभ

IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स के कोच रिंकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर बात की है। ऑक्शन से पहले रिकी पोंटिंग ने भी पंत को लेकर कुछ संकेत दिए हैं।

ऋषभ पंत (साभार-IPL)

IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन 2025 रविवार को जेद्दा में होगा। इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है। इस ऑक्शन में ऋषभ पंत को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है कि वह किस टीम में जाएंगे और जाएंगे भी तो किस कीमत पर जाएंगे। चर्चा इस बात की भी है कि दिल्ली से निकलकर पंत पंजाब किंग्स के साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि पंजाब के कोच रिकी पोंटिंग हैं और उनसे पंत की खूब बनती है। ऑक्शन से पहले रिकी पोंटिंग ने भी पंत को लेकर कुछ संकेत दिए हैं।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पोंटिंग ने माना कि वह कई टीमों की रडार पर होंगे। पोंटिंग ने कहा 'हमने नीलामी में बहुत से खिलाड़ियों के बारे में बात की है। मेरा मतलब है, ऋषभ ज़्यादातर टीमों के टारगेट पर रहेंगे। हां, हमने ऋषभ के बारे में भी बात की है, हमने कई खिलाड़ियों के बारे में बात की है और अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपनी रणनीति पर कायम रहें।"

इससे पहले पंत ने साफ किया था कि दिल्ली से उनका जाना पैसे के कारण नहीं था। इसलिए, विकेटकीपर बल्लेबाज़ शायद कुछ अन्य चीज़ों पर विचार कर रहे हैं जो वह उस फ़्रैंचाइजी से चाहते हैं जिसमें वह शामिल होने जा रहे हैं। पंत साल 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं और तब से लेकर आज तक वह एक ही टीम दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे।

End Of Feed