मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भारत के मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड

दुबई: रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि भारत के मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर हुए विवाद में ‘शुरुआत में कोई दुर्भावना नहीं थी’ और उन्होंने एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन हुई इस बहस को ‘आकस्मिक’ करार दिया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज हेड ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया जिसके बाद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया।

सिराज पर लगा 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

भारतीय तेज गेंदबाज सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और हेड को फटकार लगाई गई जबकि दोनों खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया। पॉन्टिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा,'अब पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि जिस तरह से यह सब हुआ वह आकस्मिक था। मुझे नहीं लगता कि शुरुआत में कोई दुर्भावना थी।'

हेड के दावे से सिराज ने किया था इनकार

हेड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’ लेकिन भारतीय गेंदबाज ने तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले इस दावे से इनकार किया। पॉन्टिंग ने कहा,'मुझे पता है कि ट्रेविस ने कहा है कि उसने शुरुआत में कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की’। सिराज बेशक डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का लगने से खुश नहीं था।'

End Of Feed