IPL 2024: वापसी के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं पंत, रिकी पोंटिंग ने दिया ऋषभ को लेकर अपडेट
IPL 2024: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान ऋषभ पंत के हाथ में होगी। पिछले साल दिल्ली की कप्तानी डेविड वॉर्नर ने की। पंत कार दुर्घटना के बाद पहली बार मैदान में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में रिकी पोंटिंग ने बताया है कैसे वह वापसी के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (साभार-DC)
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने गुरुवार को कहा कि कप्तान ऋषभ पंत भयानक दुर्घटना के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले अपने शरीर का भरोसा जीतने के लिए अतिरिक्त मेहनत कर रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर पंत दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जिसके कारण वह पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल पाए थे।
पोंटिंग ने कहा,‘‘वह पूर्व में आईपीएल से पहले जितनी बल्लेबाजी करता था उसकी तुलना में उसने पिछले सप्ताह काफी अधिक बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि वह फिर से अपने शरीर का भरोसा जीतना चाहता है। ’’ उन्होंने कहा,‘‘वह अलग-अलग तरह से अभ्यास कर रहा है और उन सब शॉट को खेल रहा है जिन्हें वह खेला करता था। वह कभी हार नहीं मानने वाला खिलाड़ी है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उसके चेहरे पर मुस्कान है जिसे हम सभी देखना पसंद करते हैं।’’
क्या दिल्ली करेगी चमत्कार ?दिल्ली की टीम आईपीएल इतिहास की उन चार अनलकी टीम में से है जो अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। दिल्ली की टीम एक बार ही आईपीएल के फाइनल तक पहुंच पाई है। दिल्ली ने साल 2021 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया था। पिछले सीजन में दिल्ली की टीम क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी। पिछले सीजन दिल्ली की टीम 14 में से केवल 5 मुकाबला जीत पाई थी। पंत के आने से टीम को फायदा जरूर हुआ है, लेकिन मैदान में उनकी वापसी इतनी आसान नहीं होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited