Rishabh Pant: आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं पंत, पोटिंग ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2024: ऋषभ पंत आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले रिकी पोंटिंग ने बड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि पंत आईपीएल खेलने के लिए उत्साहित हैं। पंत खुद से जुड़ा हर अपडेट शेयर करते हैं जिससे फैंस को खासी उम्मीदें हैं।

ऋषभ पंत (साभार-IPL)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में वापसी करने वाले हैं। कार दुर्घटना के बाद फिलहाल वह एनसीएस में रिहैब में हैं और उम्मीद है कि वह आईपीएल में खेलते दिखेंगे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पंत को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन यह आक्रामक क्रिकेटर फिल्हाल विकेटकीपिंग से दूर रह सकता है।

संबंधित खबरें

पंत दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। इसके कारण उन्हें लिगामेंट की सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘‘ऋषभ को पूरा भरोसा है कि वह मैच खेलने के लिए फिट होंगे। वह टीम में किस क्षमता में रहेंगे इसे लेकर हम अभी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है।’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘आपने सोशल-मीडिया पर उनसे जुड़ी चीजें देखी होगी, वह सक्रिय है और अच्छी तरह से चल-दौड़ रहा है। आईपीएल शुरू होने में सिर्फ छह सप्ताह बचे है ऐसे में इस साल हमें उनसे विकेटकीपिंग करवाना मुश्किल होगा।’’

संबंधित खबरें

उन्होंने कहा, ‘‘ हम बस यही उम्मीद कर सकते है कि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहे। हो सकता है कि वह सभी मैच ना खेले लेकिन अगर वह 14 लीग मैचों में से 10 मैच भी खेलता है तो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा।’’ पंत अगर विकेट के पीछे अपनी की भूमिका निभाने में सक्षम नहीं हुए तो वह बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं या आगामी आईपीएल में उनका इस्तेमाल ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में हो सकता है। आईपीएल का आगामी सत्र मार्च के आखिर में शुरू हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed