टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे यादगार शॉटः विराट कोहली के इस शॉट के मुरीद हुए रिकी पोटिंग

Ricky Ponting in awe of virat kohli's straight six off haris rauf: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ हारिस रउफ की गेंद पर जड़े गए छक्के से रिकी पोंटिंग इतना प्रभावित हैं कि उसे विश्व कप इतिहास का बेस्ट शॉट भी करार देने में देर नहीं की।

विराट कोहली (AP)

विराट कोहली ने जब टी20 विश्व कप 2022 में कदम रखा तब सबकी नजरें उन पर ही टिकी थीं। एशिया कप में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद सभी की उम्मीदें बढ़ गई थीं कि पूर्व कप्तान ऑस्ट्रेलिया में अपनी पूरी लय में नजर आएगा। और आखिरकार लंबे समय बाद एक बार फिर विराट कोहली उसी रूप में दिखाई दिए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 82 रनों की धमाकेेदार पारी से जो सफर शुरू हुआ वो एक-दो पारियों को छोड़कर लगातार अपना उग्र रूप लेता दिख रहा है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच की बात करें तो उस मुकाबले में एक ऐसा मौका भी आया जब विराट ने दुनिया को दिखाया कि उनमें कितना क्रिकेट बाकी है और अपन कौशल का एक बहुत खूब नमूना पेश किया। ये मौका था जब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ आग उगल रहे थे। मैच के उस 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट ने शॉर्ट लेंथ गेंद को बेहद शानदार अंदाज में गेंदबाज के सिर के ऊपर से सीधे छक्के के लिए जड़ दिया।

इस शॉट को जिसने देखा वो दंग रह गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान व अपने जमाने में शॉट्स के महारथी रह चुके रिकी पोंटिंग भी इस शॉट को देखकर दीवाने हो गए। उनका मानना है कि विराट के इस शॉट को टी20 विश्व कप इतिहास के सर्वश्रेष्ठ शॉट के रूप में याद किया जाएगा।

End Of Feed