रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा
Ricky Ponting prediction for T20 World Cup 2022 final: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
रिकी पोंटिंग
- रिकी पोंटिंग ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल की भविष्यवाणी की
- रिकी पोंटिंग ने बड़े मौके पर खेलने को लेकर अहम सलाह दी
- 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा
मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है। पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को अपनी पसंदीदा टीम करार देते हुए उम्मीद जताई कि इन दोनों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाए। इस समय टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-12 राउंड मुकाबला खेला जा रहा है, जो अपने अंतिम पड़ाव पर है।
अब तक एक भी टीम का तय नहीं हो पाया है कि वो टॉप-4 में जगह बना सके। भारतीय टीम के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के अवसर प्रबल हैं। वहीं गत चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का टॉप-4 में पहुंचना अब तक तय नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अफगानिस्तान को 52 रन या फिर 14 ओवर में लक्ष्य हासिल करके मात देना होगी।
संबंधित खबरें
पोंटिंग ने अपने कॉलम में लिखा, 'ईमानदारी से कोई नहीं जानता कि मेलबर्न में कौन खेलेगा। मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में रास्ता खोज लेगी। दक्षिण अफ्रीका एक खतरनाक टीम साबित होती नजर आ रही है, लेकिन मैंने शुरूआत में भी कहा था और अब भी उसी बात पर कायम हूं कि फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा।' खिलाड़ी होने के नाते पोंटिंग को बड़े मौके के बारे में एक या दो बातें पता हैं। उन्होंने खिलाड़ी बनकर तीन वलर्ड कप जीते।
पूर्व बल्लेबाज ने एक अहम सलाह दी है कि खिलाड़ी अपने आप को इस हद तक अभिव्यक्त करे कि उसे बाद में पछतावा नहीं हो। पोंटिंग ने लिखा, 'प्रत्येक बड़े मैंच में जब मैं गया विशेषकर जब ऑस्ट्रेलिया का कप्तान था। मैं लड़कों से कहता था कि इस पल का पूरा लुत्फ उठाओ। इस मौके को अपने से दूर नहीं जाने दो। इसे किसी अन्य मैच की तरह मत समझो क्योंकि यह ऐसा मैच नहीं है। आप जितना ज्यादा अपने आप को अभिव्यक्त करोगे तो उतना ही आपका खेल बड़ा होगा। आप फिर कुछ छुपाना नहीं चाहोगे तो बेहतर खेलोगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
AUS vs PAK 1st T20 Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
तिलक वर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया पहले पहले अंतरराष्ट्रीय शतक का श्रेय
AUS vs PAK 1st T20 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND VS SA 3rd T20 Highlights : तीसरे टी20 में भारत के माथे पर लगा विजय तिलक, सीरीज में हासिल की 2-1 की अजेय बढ़त
Who Won Yesterday Match (13 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA,भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited