India vs Australia WTC Final: रिकी पोंटिंग ने भारत की तैयारियों पर ऐसे-ऐसे सवाल उठाए

IND (INDIA) vs AUS (AUSTRALIA), WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का जो हाल हुआ है, उसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस दौरान तैयारियों पर सवाल उठाने के अलावा अजिंक्य रहाणे की तारीफ भी की है।

रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल (Twitter/AP)

मुख्य बातें
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • रिकी पोंटिंग ने भारत की तैयारियों पर सवाल उठाए
  • पोंटिंग ने अजिंक्य रहाणे की पारी की तारीफ भी की

WTC Final, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय गेंदबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि उन्होंने आदर्श तैयारी नहीं थी। तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बड़ी बढ़त हासिल की जिससे भारत पर आईसीसी के एक और फाइनल में हार का खतरा मंडराने लगा है।

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की लेकिन उमेश यादव और शारदुल ठाकुर ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। इन दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। पोंटिंग ने मीडिया से बातचीत में ‘पीटीआई-भाषा’ के सवाल पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा। उनकी तैयारी शायद इस एक टेस्ट मैच के लिए आदर्श नहीं थी। उनके सभी खिलाड़ी आईपीएल में थे। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भी वहां थे लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला।’’

End Of Feed