ऐसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के संन्यास पर बोले- रिकी पोंटिंग
David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर की जमकर तारीफ की। टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद डेविड वॉर्नर के 15 साल का करियर खत्म हो गया।
डेविड वॉर्नर का रिटायरमेंट (साभार-ICC)
David Warner Retirement: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का सफर थम गया। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत ने इस बात पर मुहर लगा दी कि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे नहीं जाएगी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर का अंतरराष्ट्रीय करियर भी खत्म हो गया। निश्चितरुप से वॉर्नर इससे बेहतर विदाई के हकदार थे। 15 साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर आसान नहीं होता है। डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी रोज-रोज पैदा नहीं होते। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग भी वॉर्नर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा 'उनके जैसा तीनों प्रारूप में अपना प्रभाव छोड़ने वाला खिलाड़ी मिलना बेहद मुश्किल होगा। अफगानिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ ही वार्नर का 15 साल तक चला अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया। अफगानिस्तान की जीत के कारण ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया।
पोंटिंग ने आईसीसी के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘मैंने उनके कंधे पर हाथ रखा और कहा कि आज की रात कुछ देर के लिए बैठो और ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूप में अपने अविश्वसनीय करियर पर विचार करो।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम जानते थे कि उन्होंने पिछली गर्मियों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन आपको वैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है जिसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में डेविड वॉर्नर की तरह तीनों प्रारूप में अपनी छाप छोड़ी हो।’’
वार्नर पोंटिंग की कप्तानी में भी खेले। बाद में जब पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच बने तो वार्नर भी इस टीम का हिस्सा रहे थे। पोंटिंग ने कहा,‘‘मैं उनके साथ खेला भी हूं और पिछले दो साल से आईपीएल में उनका कोच भी रहा। मैंने वास्तव में उनके साथ रहने का पूरा आनंद लिया। उन्होंने जो कुछ किया उसके लिए उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिए। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब दो घंटे की देरी, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का आज होगा ऐलान
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited