Shubman Gill Catch Controversy: कैमरन ग्रीन के विवादित कैच पर क्या है रिकी पोटिंग की राय

Shubman Gill Catch Controversy: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन शुभमन गिल के कैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इस कैच को लेकर क्रिकेट जगत दो खेमों में बंट गया है। इस कैच को लेकर जहां पूर्व भारतीय खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी इस पर राय दी है।

रिकी पोंटिंग और कैमरन ग्रीन (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • शुभमन गिल के कैच पर बढ़ा विवाद
  • कैच को लेकर दो खेमों में बंटा क्रिकेट जगत
  • रिकी पोंटिंग ने भी कैच को लेकर दी प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का कैच लेते समय हरफनमौला कैमरून ग्रीन के हाथ से गेंद एक समय जमीन को छू गई थी लेकिन उन्होंने इस दौरान तीसरे अंपायर को सही फैसला लेने का श्रेय दिया। गिल जब 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब स्कॉट बोलैंड की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गली में ग्रीन के बाईं ओर गई जिन्होंने जमीन से एक इंच ऊपर कैच लपका। ग्रीन इसके तुरंत बाद जश्न मनाने लगे।
संबंधित खबरें
इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज क्रीज पर खड़ा रहा। तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने इसके बाद गिल को आउट करार दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा में ‘नहीं’ चिल्लाया जबकि द ओवल के स्टैंड में चारों ओर ‘धोखा, धोखा’ के नारे लगे।
संबंधित खबरें

रिकी पोंटिंग ने कैच को लेकर क्या कहा?

संबंधित खबरें
End Of Feed