IND vs AUS: रोहित की गैरमौजूदगी में क्या बुमराह को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी? रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 22 नवंबर 2024 से होने वाली है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है। ऐसे में क्या उनकी जगह बुमराह अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं कि नहीं इस पर रिकी पोंटिंग ने राय रखी है।
रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह (फोटो -BCCI)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में उनकी जगह कौन टीम की कमान संभालेगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का कहना है कि अगर रोहित शर्मा पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने के साथ टीम की अगुआई की दोहरी जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।
पोंटिंग ने हालांकि कहा कि इस तेज गेंदबाज के लिए कप्तानी करना मुश्किल काम होगा।रोहित के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है जो 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल में कप्तान ने खुद स्वीकार किया था कि वह अपनी भागीदारी को लेकर निश्चित नहीं हैं।
बुमराह के लिए कप्तानी सबसे मुश्किल काम- पोंटिंग
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘रिव्यू पॉडकास्ट’ के दौरान बुमराह के बारे में पोंटिंग ने कहा कि 'हां, कप्तानी शायद उनके लिए सबसे मुश्किल काम है। मुझे लगता है कि पैट कमिंस के लिए भी यह हमेशा सवाल रहा था जब वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बने थे।वह खुद कितनी गेंदबाजी करता है? वह खुद बहुत ज्यादा गेंदबाजी करेगा? क्या वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेगा?लेकिन जसप्रीत जैसा अनुभवी खिलाड़ी उस समय को समझेगा जब उसे गेंदबाजी करने की जरूरत है।'
बुमराह के पास अच्छा अनुभव
अगर रोहित मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम की अगुआई की जिम्मेदारी उप-कप्तान बुमराह पर होगी।पोंटिंग ने कहा कि 30 वर्षीय बुमराह के पास भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए काफी अनुभव है।उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम में उसके लिये काफी सारे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। और मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप इस अनुभव का इस्तेमाल करें। भले ही आप कप्तान हों। सही समय पर सही सवाल पूछें क्योंकि चाहे हमने कितना भी क्रिकेट खेला हो, हम हमेशा सही नहीं होते। ’’
बुमराह हर फॉर्मेंट के महत्वपूर्ण खिलाड़ी- पोंटिंग
खेल के लंबे प्रारूप में बुमराह अब भी भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बने हुए हैं और वह आईसीसी टेस्ट सूची में तीसरे स्थान पर काबिज है।पोंटिंग का मानना है कि बुमराह में मुश्किल परिस्थितियों से उबरने की काबिलियत है।उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह जैसे खिलाड़ी अतिरिक्त दबाव और जिम्मेदारी में अच्छा खेल दिखाते हैं। वैसे भी वह हमेशा लंबे समय से तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते रहे हैं। भले ही यह लाल गेंद का क्रिकेट हो, टी20 हो या फिर वनडे। वह मुख्य खिलाड़ी हैं।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IND vs SA: अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड, इतने विकेट की है दरकार
IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन से बेहतर गेंदबाज हैं नाथन लियोन, द.अफ्रीका के दिग्गज ने बताई वजह
IPL 2025 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया बड़ा बदलाव, इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच
SL vs NZ ODI: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, वानिंदु हसरंगा चोट के चलते बाहर
T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम, खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited