IND vs AUS: रोहित की गैरमौजूदगी में क्या बुमराह को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी? रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 22 नवंबर 2024 से होने वाली है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है। ऐसे में क्या उनकी जगह बुमराह अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं कि नहीं इस पर रिकी पोंटिंग ने राय रखी है।

रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह (फोटो -BCCI)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में उनकी जगह कौन टीम की कमान संभालेगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का कहना है कि अगर रोहित शर्मा पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह को भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने के साथ टीम की अगुआई की दोहरी जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।

पोंटिंग ने हालांकि कहा कि इस तेज गेंदबाज के लिए कप्तानी करना मुश्किल काम होगा।रोहित के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है जो 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल में कप्तान ने खुद स्वीकार किया था कि वह अपनी भागीदारी को लेकर निश्चित नहीं हैं।

बुमराह के लिए कप्तानी सबसे मुश्किल काम- पोंटिंग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ‘रिव्यू पॉडकास्ट’ के दौरान बुमराह के बारे में पोंटिंग ने कहा कि 'हां, कप्तानी शायद उनके लिए सबसे मुश्किल काम है। मुझे लगता है कि पैट कमिंस के लिए भी यह हमेशा सवाल रहा था जब वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बने थे।वह खुद कितनी गेंदबाजी करता है? वह खुद बहुत ज्यादा गेंदबाजी करेगा? क्या वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेगा?लेकिन जसप्रीत जैसा अनुभवी खिलाड़ी उस समय को समझेगा जब उसे गेंदबाजी करने की जरूरत है।'

End Of Feed