ब्रैंडन मैकुलम के इंग्लैंड टीम के कोच बनने की कहानी, पोटिंग ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

ब्रैंडन मैकुलम फिलहाल इंग्लैंड टीम के कोच हैं, लेकिन रिकी पोंटिग ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बारे में एक घटना शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मैकुलम से पहले बोर्ड ने उनसे इस पद के लिए संपर्क किया था। पिछले साल एशेज में 0-4 की शर्मनाक हार के बाद ऐसा किया गया था।

रिकी पोंटिंग और ब्रैंडन मैकुलम (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड बोर्ड ने मैकुलम से पहले पोंटिंग से किया था संपर्क
  • पोंटिंग ने कर दिया था मना
  • परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि पिछले साल ब्रैंडन मैकुलम के पदभार संभालने से पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम के साथ कोच की भूमिका के लिए उनसे संपर्क किया गया था। हालांकि, उन्होंने इस पद के लिए मना कर दिया था। उसके बाद इंग्लैंड की तरफ से मैकुलम से संपर्क किया गया। पिछले साल एशेज में 0-4 की शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की पुरुष टीम की संरचना में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया था। क्रिस सिल्वरवुड की जगह मैकुलम और मैथ्यू मॉट को क्रमशः टेस्ट और सीमित ओवरों की टीम का कोच बनाया गया।

इस हार के बाद टेस्ट कप्तान जो रूट ने भी कप्तानी छोड़ दी, जबकि बल्लेबाजी सलाहकार ग्राहम थोर्प और टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स को भी अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। पोंटिंग ने कहा कि उनसे रॉबर्ट की ने संपर्क किया था। रॉबर्ट को तब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पुरुष क्रिकेट के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

एक कार्यक्रम में किया खुलासा

End Of Feed