'जिन बल्लों से मैंने शतक जड़ा वो सभी..': पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का दिलचस्प खुलासा

Ricky Ponting Revelation On His Bats: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक इंटरव्यू में दिलचस्प खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया है कि उनके घर पर 1000 बल्ले मौजूद हैं। यही नहीं वो सभी बल्ले उन्होंने संभालकर रखे हुए हैं जिससे उन्होंने शतक जड़े।

रिकी पोंटिंग (Instagram)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का खुलासा
  • अपने क्रिकेट बैट्स को लेकर दिलचस्प बातें बताईं
  • पोंटिंग के घर में हैं 1000 बल्ले

दो बार के विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि उन्होंने हर वो बल्ला संभालकर रखा है जिससे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ा है और उस पर विरोधी टीम का नाम तथा अपना स्कोर भी उन्होंने लिख रखा है।

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पोंटिंग अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से थे । उन्होंने युवा क्रिकेटरों को किट देने की ‘डीपी वर्ल्ड बियोंड बाउंड्रीज’ पहल के मौके पर यह बात कही।

क्रिकेट को 2012 में अलविदा कहने वाले पोंटिंग ने 71 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाये हैं जिनमें 41 टेस्ट शतक शामिल हैं। पोंटिंग ने कहा ,‘‘ आप विश्वास करें या नहीं लेकिन मेरे घर पर मेरा पहला बल्ला भी रखा है । इस पर स्टिकर्स लगे हैं । हमारे घर में करीब एक हजार बल्ले हैं । जिस भी बल्ले से मैने अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था, वह मेरे पास है । इस पर मैने अपना स्कोर और विरोधी टीम का नाम भी लिखा है।’’

End Of Feed