Ashes 2023: चौथे टेस्ट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग ने इन दो स्टार खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला कल यानी 19 जुलाई को खेला जाएगा। एशेज सीरीज के पांच टेंस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी, जबकि तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को जीत मिली। चौथा मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाली स्थिति है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने दो धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया।

ENG vs AUS

पैट कमिंस सहित अन्य खिलाड़ी। (फोटो- ICC Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Ashes 2023, ENG vs AUS: दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पारंपरिक टेस्ट कप्तान की तरह हैं जो ‘योजनाओं को लागू होने देते’ हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स प्रत्येक गेंद पर कुछ करने की कोशिश करते हैं। तुलनात्मक रूप से दो नए कप्तानों के मौजूदा एशेज श्रृंखला में किए फैसलों पर काफी बहस हुई है। पहले टेस्ट में पहली पारी जल्दी घोषित करने के लिए मीडिया और विशेषज्ञों ने स्टोक्स की आलोचना की तो कमिंस की हेडिंग्ले में हार के दौरान उभरते हुए स्पिनर टॉड मर्फी का सीमित इस्तेमाल करने के लिए आलोचना हुई।

वापसी करने को बेताब हैं जसप्रीत बुमराह, Team India ने उनके वापसी को लेकर दिया ताजा अपडेट

पोंटिंग ने द आईसीसी रिव्यू से कहा, ‘मुझे लगता है कि जहां तक मुझे याद है यह सीरीज रणनीतियों को लेकर सबसे महत्वपूर्ण श्रृंखलाओं में से एक है। ऐसा खेल की दो अलग शैलियों के कारण है। संभवत: नेतृत्व करने की भी दो अलग शैलियां।’ उन्होंने कहा, ‘पैट (कमिंस) पारंपरिक टेस्ट कप्तान की तरह है जहां वह क्षेत्ररक्षण सजाता है और योजना को लागू होने देता है और वह लंबे समय तक ऐसा करके खुश है। स्टोक्स थोड़ा इसके विपरीत है।’

INDW vs BANW: भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर करनी होगी बल्लेबाजी, सीरीज गंवाने का मंडरा रहा खतरा

पोंटिंग ने कहा, ‘वह प्रत्येक गेंद पर कुछ करने का प्रयास करता है और इसलिए कभी कभी योजना लागू करने का मौका नहीं होता।’ एशेज 2021 से पहले टिम पेन के अचानक इस्तीफा देने के बाद टेस्ट कप्तान बनाए गए कमिंस का कप्तान के रूप में प्रदर्शन अच्छा रहा है। कमिंस के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज श्रृंखला 4-0 से जीतने के अलावा पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल श्रीलंका से उसकी सरजमीं पर 1-1 से ड्रॉ खेला।

टीम ने एकमात्र श्रृंखला भारत के खिलाफ इसी साल गंवाई लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हराकर खिताब जीता। पोंटिंग ने कहा, ‘देखिए पैट को यह काम (कप्तानी) करते हुए काफी समय नहीं हुआ है। मत भूलिए कि वह दो वर्षों से ही ऐसा कर रहा है। मुझे यकीन है कि वह सीख रहा है।’ ऑस्ट्रेलिया मौजूदा श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। चौथा टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू होगा। पोंटिंग ने कहा, ‘मैं पैट पर बिलकुल भी सवाल नहीं उठाने वाला। ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है जिसका मतलब है कि वह अपना काम अच्छी तरह कर रहा है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited