IND vs AUS: रोहित के न खेलने से हैरान हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान
IND vs AUS: भारतीय फैंस की तरह रिकी पोंटिंग को भी इस बात पर यकीन करना आसान नहीं रहा है कि 5वें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने इस फैसले पर हैरानी जताई।
रिकी पोंटिंग और रोहित शर्मा (साभार-IPL/ICC)
IND vs AUS: करोड़ों भारतीय फैंस की तरह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर हैरानी जताई। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट से रोहित शर्मा की अनुपस्थिति को लेकर भारतीय खेमे के शब्दों से ‘हैरान’ हैं।
मेहमान टीम शुक्रवार को यहां शुरू हुए मैच को जीतकर श्रृंखला बराबर करने और ट्रॉफी बरकरार रखने की कोशिश करेगी। टॉस के लिए आए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित ने सिडनी टेस्ट से ‘आराम करने का विकल्प चुना है’। पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रतिक्रिया यही है कि सभी को उम्मीद थी कि ऐसा हो सकता है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि सभी को उम्मीद थी कि रोहित यह मैच नहीं खेलेंगे, शुभमन गिल वापस आएंगे और (जसप्रीत) बुमराह शायद फिर से कप्तानी संभालेंगे और ऐसा ही हुआ। ’’ परिस्थितियों को देखते हुए पोंटिंग इससे पूरी तरह सहमत थे कि खराब फॉर्म में चल रहे रोहित सिडनी क्रिकेट मैदान में निर्णायक मैच में नहीं खेले। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को भारतीय खेमे से आई खबर के शब्दों से हैरानी हुई।
फैसले से हुई हैरानी
पोंटिंग ने कहा, ‘‘जब मैंने इतने अहम मैच में ‘बाहर होने’ की बात सुनी तो मैं बहुत हैरान हुआ। ’’उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि वह लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के लिए एक महान खिलाड़ी रहे हैं। इसलिए जिस तरह से यह कहा गया, वह हैरानी भरा था। भारतीय खेमे से जो सुनने को मिल रहा है, उस पर हमें विश्वास करना होगा। लेकिन इतना बड़ा मैच होने के कारण और यह जानते हुए कि उन्हें ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए यह मैच जीतना ही होगा तो उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक के लिए बाहर निकलने के फैसले का समय दिलचस्प था। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट में पूरा किया विकेटों का सैकड़ा, दिग्गज बना 100वां शिकार, गंभीर ने की जमकर तारीफ
क्या होगा टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य? कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब
IND vs AUS: 'क्या ऐसे सीनियर्स की जरूरत है?' हार के बाद विराट कोहली पर गरजे इरफान पठान
IND vs AUS: 'आप नरम नहीं पड़ सकते..' बुमराह-कोंस्टास विवाद पर गौतम गंभीर ने दी प्रतिक्रिया
सिर्फ एक भारतीय हूं इसलिए... BGT ट्रॉफी देने के लिए एलेन बॉर्डर के साथ नहीं बुलाए जाने पर नाराज हुए सुनील गावस्कर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited