अक्षर पटेल भारत के स्टार बल्लेबाज कैसे बने, रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा
Ricky Ponting VS Akshar Patel: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जमकर तारीफ की। उन्होंने अक्षर के प्रदर्शन को लेकर कई खुलासे भी किए। अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन अर्धशतक जमाए थे।
अक्षर पटेल के साथ टीम के अन्य खिलाड़ी। (Instagram)
Ricky Ponting VS Akshar Patel: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को खुलासा किया कि किस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते समय किए गए मामूली तकनीकी बदलावों से अक्षर पटेल को भारत का प्रभावी बल्लेबाज बनने में मदद मिली। रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि अक्षर आगामी आईपीएल में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।संबंधित खबरें
लंबे समय से जानता हूं अक्षर को
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मैं अक्षर को लंबे समय से जानता हूं और जब मैं पहली बार मुंबई की टीम से जुड़ा था तो वह टीम में शामिल एक युवा खिलाड़ी था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था कि उसमें बल्लेबाजी कौशल है, लेकिन पिछले दो वर्षों को छोड़कर वह आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कौशल नहीं दिखा पा रहा था।’संबंधित खबरें
बल्लेबाजी में थोड़े बदलाव किए
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘हमने उसकी बल्लेबाजी में थोड़े बदलाव किए। हमने उसके कंधों की स्थिति में मामूली बदलाव किए, जिससे उसे दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों और शार्ट पिच गेंदों को खेलने में मदद मिली। इससे पहले शार्ट पिच गेंदें उसकी कमजोरी हुआ करती थी।’संबंधित खबरें
इस टीम से किया था डेब्यू
अक्षर पटेल ने 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में पदार्पण किया। इसके बाद उन्होंने पांच साल तक किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलकर अपने खेल को निखारा। वह पिछले चार सत्र से दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं। पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं।संबंधित खबरें
तीन फिफ्टी लगाई अक्षर ने
अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में चार मैचों में तीन अर्धशतक जमाए थे। उन्होंने 55.69 की स्ट्राइक रेट और 88 की औसत से कुल 264 रन बनाए थे। वे विराट कोहली (297 रन) के बाद भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय थे, जबकि सीरीज में ओवरऑल तीसरे नंबर पर रहे थे। रन बनाने के साथ अक्षर ने 2.16 की इकोनॉमी से तीन विकेट भी झटके थे। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited