अक्षर पटेल भारत के स्टार बल्लेबाज कैसे बने, रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा

Ricky Ponting VS Akshar Patel: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने जमकर तारीफ की। उन्होंने अक्षर के प्रदर्शन को लेकर कई खुलासे भी किए। अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन अर्धशतक जमाए थे।

अक्षर पटेल के साथ टीम के अन्य खिलाड़ी। (Instagram)

Ricky Ponting VS Akshar Patel: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को खुलासा किया कि किस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते समय किए गए मामूली तकनीकी बदलावों से अक्षर पटेल को भारत का प्रभावी बल्लेबाज बनने में मदद मिली। रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि अक्षर आगामी आईपीएल में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।

संबंधित खबरें

लंबे समय से जानता हूं अक्षर को

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मैं अक्षर को लंबे समय से जानता हूं और जब मैं पहली बार मुंबई की टीम से जुड़ा था तो वह टीम में शामिल एक युवा खिलाड़ी था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था कि उसमें बल्लेबाजी कौशल है, लेकिन पिछले दो वर्षों को छोड़कर वह आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कौशल नहीं दिखा पा रहा था।’

संबंधित खबरें
End Of Feed