IND vs SA: 'यह मेरे दिमाग में भी...', IPL 2023 नीलामी को लेकर 'शतकवीर' राइली ने कही बड़ी बात

Rilee Rossouw on IPL 2023 Auction: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रोसेयु ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में तूफानी शतक ठोका। तीसरे नंबर पर उतरने के बाद रोसेयु नाबाद पवेलियन लौटे। यह उनका पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक है। रोसेयु ने आईपीएल 2023 नीलामी को लेकर बड़ी बात कही है।

मुख्य बातें
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20
  • भारत को इंदौर में 49 रन से हार मिली
  • भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की

इंदौर: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रोसेयु ने शुरूआती दो टी20 मैचों में खाता खोलने में नाकाम रहे लेकिन भारत के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में यादगार शतक जड़ने के बाद कहा कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी क्षमताओं को लेकर आश्वस्त रहता है तो समय के साथ लय हासिल करना आसान होता है।

संबंधित खबरें

रोसेयु ने 2014 में किया डेब्यू

संबंधित खबरें

रोसेयु ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद, 36 एकदिवसीय और 21 टी20 में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन वह टीम अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने इस दौरान हालांकि दुनिया भर में खेले जाने वाले फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है। इस वामहस्त बल्लेबाज ने मंगलवार को तीसरे टी20 में 48 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेलकर भारत पर 49 रन की जीत दर्ज करने में अपनी टीम की मदद की।

संबंधित खबरें
End Of Feed