रिंकू सिंह की रेड बॉल क्रिकेट में हुई एंट्री, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे मैच
Rinku Singh India A squad: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह की आखिरकार टी20 के बाद अब रेड बॉल क्रिकेट में भी एंट्री हो गई है। वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने वाले हैं।
रिंकू सिंह (फोटो- Rinku Singh instagram)
टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की झलक दिखा चुके मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पदार्पण किया था और दो मैच में 17 और 38 रन बनाए।उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 44 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 57.57 की औसत से 3109 रन बनाए हैं।
क्या कोहली को रिप्लेस कर सकते हैं रिंकू?
विराट कोहली निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले दो मैचों से हट गए हैं। चयनकर्ता मध्यक्रम में किसी विकल्प की तलाश कर रहे होंगे। रिंकू ने टी20 प्रदर्शन से पहले ही अपना नाम बना लिया है। उनके प्रथम श्रेणी के नंबर भी उतने ही अच्छे हैं और बाएं हाथ का खिलाड़ी होने के नाते, जो अपनी राज्य टीम के लिए पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करता है, अलीगढ़ के खिलाड़ी को बढ़त देता है। हालांकि इस रेस में फिलहाल रजत पाटीदार और सरफराज खान आगे चल रहे हैं ऐसे में रिंकू को मौका मिलना मुश्किल है।
दूसरे मल्डी-डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
भारत ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल और रिंकू सिंह।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited