रिंकू सिंह ने एमएस धोनी को दिया अपने बल्लेबाजी के कूल अंदाज का श्रेय

रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए शांत रहने का श्रेय एमएस धोनी को दिया है।

एमएस धोनी और रिंकू सिंह (साभार Rinku Singh Twitter)

विशाखापत्तनम: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मुश्किल परिस्थितियों में खेली गयी पारी के दौरान संयम बनाये रखने के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी को श्रेय दिया। रिंकू ने गुरूवार को ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभाते हुए अंतिम ओवर में विजयी रन लिया और भारत को दो विकेट से जीत दिलायी।

धोनी से सीखी संयमित रहने की कला

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के गुरुवार को जीत के बाद के एक वीडियो में रिंकू ने कहा, 'जहां तक सयंमित बने रहने के राज की बात है तो मैंने माही (धोनी) भाई से चर्चा की थी कि वह संयमित बने रहने के लिए क्या करते हैं, विशेषकर अंतिम ओवर में।'

End Of Feed