IND vs BAN: रिंकू सिंह फिर बने टीम इंडिया के संकटमोचक, जड़ा बांग्लादेश के खिलाफ आतिशी अर्धशतक

भारतीय क्रिकेट टीम के आतिशी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका अदा की और करियर का तीसरा अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ जड़ दिया।

रिंकू सिंह (साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • रिंकू सिंह ने जड़ा टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक
  • 29 गेंद में खेली 53 रन की पारी
  • नीतीश रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए जोड़े 108 रन
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ नई दिल्ली में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने 5.3 ओवर में ही 41 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में रिंकू सिंह ने युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी के साथ मोर्चा संभालते हुए टीम को मुश्किल से उबारा।

रिंकू नीतीश के बीच हुई शतकीय साझेदारी

नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और नीतीश रेड्डी के साथ मिलकर टीम 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 45 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों ने 108(49) रन की साझेदारी की। जिसमें रिंकू ने 35 और रेड्डी ने 61 रन का योगदान दिया। ये भारतीय बल्लेबाजों द्वारा अंतरराष्ट्रीय टी20 में चौथे विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

जड़ा करियर का तीसरा अर्धशतक

रिंकू ने 26 गेंद में अपना अर्धशतक 5 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। रिंकू अपनी पारी को और बड़ा नहीं कर सके। रिंकू 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौटे। तब तक टीम का स्कोर 185 रन हो चुका था। रिंकू के टी20 करियर का यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है। इससे पहले भी दोनों अर्धशतक रिंकू से टीम को मुश्किल से उबारते हुए जड़े थे। इस सिलसिले को उन्होंने एक बार फिर जारी रखा और 29 गेंद में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
End Of Feed