IND vs IRE: रिंकू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया आतिशी आगाज, बोले-हुआ इस बात का हिसाब

भारत ने आयरलैंड को 33 रन से हराकर 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे, जवाब में आयरलैंड की टीम 152 रन ही बना सकी। रिंकू सिंह को 38 रन की विस्फोटक पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रिंकू सिंह (साभार- BCCI)

मुख्य बातें
  • भारत ने आयरलैंड को हराया
  • रिंकू सिंह बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • सीरीज में 2-0 की ली बढ़त

टीम इंडिया ने रिंकू सिंह की धमाकेदार पारी और फिर गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया। आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने वह केवल 152 रन ही बना सकी। आयरलैंड की ओर से एंड्र्यू बालबर्नी ने 51 गेंद पर विस्फोटक 72 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें

इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह की विस्फोटक 38 और रुतुराज गायकवाड़ की 58 रन की पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए। रिंकू ने अपने अंतरराष्ट्रीय पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने आखिरी दो ओवर में 41 रन बनाए। रिंकू ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें इस विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें

जीत के बाद क्या बोले रिंकू?

संबंधित खबरें
End Of Feed