IND vs SA: टी20 में रिंकू सिंह को इस पोजिशन पर करनी चाहिए बल्लेबाजी, दिग्गज ने दी सलाह

Rinku Singh batting position: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह लगातार अपने बैटिंग परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत रहे हैं। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया के लिए किस पोजिशन पर बल्लेबाजी करना चाहिए इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर ने सलाह दी है।

रिंकू सिंह

Rinku Singh batting position: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने कहा है कि रिंकू सिंह को भारत के लिए नंबर 6 पर लगातार बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू के बाद से रिंकू ने भारतीय T20I टीम पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में एक आईपीएल मैच में पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने पलट कर नहीं देखा।

रिंकू का प्रदर्शन इतना शानदार रहा है कि अब उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में फिनिशर की भूमिका का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उनकी स्कील्स और उभर कर सामने आई। ऐसे में युवा बल्लेबाज की महान खिलाड़ी जैक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले तारीफ की है।

रिंकू की बल्लेबाजी एक क्लास एक्ट है- कालिस

End Of Feed