IND vs SA, T20 World Cup Final: तूफानी पारी खेल रहे थे स्टब्स, पंत के एक इशारे से अक्षर ने कर दिया खेला...

विकेट कीपर ऋषभ पंत के एक इशारे से टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में आतिशी बल्लेबाजी कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स की पारी का अंत अक्षर पटेल ने कर दिया।

ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे अपनी सक्रियता और चपलता से टीम इंडिया को अहम विकेट दिलाया। जीत के लिए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2.3 ओवर में 12 रन पर 2 विकेट दक्षिण अफ्रीका ने गंवा दिए थे। ऐसे में बल्लेबाजी करने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स ने क्विंटन डिकॉक के साथ मिलकर हल्ला बोल दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 33 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली। ऐसे में खतरा बनता दिख रहे ट्रिस्टन स्टब्स को ऋषभ पंत ने चालाकी दिखाते हुए चलता कर दिया।

पंत बोले हल्का करो, हल्का करो...

स्टब्स 21 गेंद में 31 रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में पंत ने गेम को थोड़ा स्लो करने की बात कही। पंत ने कहा हल्का करो, हल्का करो कहा और अक्षर ने उनकी बात सुनते हुए अगली गेंद डालने में वक्त लिया और गेंद लेग स्टंप पर स्लो गेंद डाली और स्टब्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में गच्चा खाकर बोल्ड हो गए। पंत और अक्षर की जुगलबंदी के बल पर स्टब्स-डिकॉक के बीच 38 गेंद में हुई 58 रन की साझेदारी का अंत हो गया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं तीनों खिलाड़ी

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं जिसके लिए अक्षर और टिस्टन स्टब्स दोनों खेलते हैं। दोनों के खेल को करीब से पंत करीब से जानते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए खेला कर दिया।

End Of Feed