अर्धशतक से चूके ऋषभ पंत लेकिन जड़ा'स्पेशल पचासा', हुई दिग्गजों के क्लब में एंट्री

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए भले ही पचासा पूरा नहीं कर पाए लेकिन एक स्पेशस फिफ्टी पूरी करके उन्होंने विकेटकीपर- बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है। वो

चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत( साभार AP)

चटगांव: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच के पहले सत्र में ही टीम इंडिया ने 19.3 ओवर में 4 विकेट महज 48 के स्कोर पर गंवा दिए थे। ऐसे में डोर रही भारतीय टीम की नैय्या को संभालने में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अहम भूमिका अदी की।

पंत ने उपतकप्तान चेतेश्वर पुजारे के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 45 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। पंत ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके 2 छक्के जड़े। पंत ने चौथे विकेट के लिए 73 गेंद में 64 रन की साझेदारी करके टीम को 112 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

भले ही पंत पहली पारी में अर्धशतक जड़ने से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के जड़कर टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का अर्धशतक पूरा करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों के क्लब में एंट्री कर ली। वो बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में पचास छक्के जड़ने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने थे।

End Of Feed