IPL 2024 की शुरुआत में नहीं दिखेगा ऋषभ पंत का 'बेबाक' अंदाज, गावस्कर ने बताई वजह
Sunil Gavaskar on Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में वापसी करने वाले हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि पंत पहले जैसे रूप में नहीं दिखाई देंगे।
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 (फोटो- BCCI/IPL/X)
दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए पंत 14 महीनों बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कड़े‘रिहैबिलिटेशन’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पंत को एनसीए की तरफ से आईपीएल में खेलने के लिए मंजूरी मिल गई है।
ऋषभ पंत की वापसी होगी मुश्किल- गावस्कर
गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि 'यह (वापसी) बहुत मुश्किल होगी। लेकिन अच्छी चीज है कि वह कुछ क्रिकेट खेल चुका है। उसने कुछ अभ्यास किया है। धाराप्रवाह बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल होगा। जब आप घुटने की चोट के बारे में बात करते हो तो घुटने में जो मूवमेंट होता है, उस पर असर पड़ता है। विकेटकीपिंग भी मुश्किल होती है लेकिन बल्लेबाजी में घुटना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिये हो सकता है कि शुरू में हमें ऋषभ पंत की वैसी धाराप्रवाह बल्लेबाजी देखने को नहीं मिले जिसे हम देखते थे। '
ऋषभ पंत की मजाकिया टिप्पणी से होता है मनोरंजन
गावस्कर ने स्वीकार किया कि पंत की मौजूदगी और उनकी बातूनी प्रकृति से मनोरंजन होता रहता है, उन्होंने कहा ‘‘ऐसा विकेटकीपर मिलना जो स्टंप के पीछे से मजाकिया टिप्पणियां करता रहे और पूरा मनोरंजन करे। क्योंकि विकेटकीपर का काम अलग अलग चीजें कहकर बल्लेबाज का ध्यान भंग करना होता है। लेकिन पंत में ऐसी काबिलियत है कि वह जिस भी बल्लेबाज को निशाना बनाता है, वह भी हसंता और आनंद लेता है लेकिन उसका ध्यान भंग हो जाता है तो यह टीम के लिए फायदेमंद ही है। ’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs ZIM 3rd ODI Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
SMAT 2024: 26.75 करोड़ में बिकने के बाद श्रेयस अय्यर ने मचाया महाराष्ट्र के खिलाफ धमाल, रहाणे भी चमके
Junior Asia Cup Hockey: डिफेंडिंग चैंपियन भारत की धमाकेदार शुरुआत, थाइलैंड को दी करारी मात
आईपीएल पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI, PBKS Playing 11 2025: पहली खिताबी जीत का इंतजार कर रही पंजाब किंग्स की नए सीजन में ऐसी हो सकती है बेस्ट प्लेइंग-11
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेगा 30 साल का ऑलराउंडर, धाकड़ प्लेयर है चोटिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited