चेन्नई टेस्ट से पहले दिल्ली ऑनर से मिले ऋषभ पंत, क्या होगा कुछ बड़ा बदलाव-रिपोर्ट्स

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल से मुलाकात की है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ऋषभ पंत (साभार-Twitter)

19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। 20 महीने के लंबे अंतराल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी हुई है। यह भी तय है कि पहले टेस्ट में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। कार दुर्घटना के बाद वह पहली बार टेस्ट खेलते नजर आएंगे। टी20 और वनडे में उन्होंने धमाकेदार वापसी की है।

बिजी शेड्यूल के बीच डीसी मालिक से मिले पंत
बांग्लादेश के खिलाफ बिजी कार्यक्रम के बीच पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के मालिक से मुलाकात की है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में पंत को जेएसडब्ल्यू सेंटर में देखा गया जहां दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल से मिलने पहुंचे थे। इस वीडियो के बाद ऐसी अफवाहें सामने आ रही है कि रिकी पोंटिंग के बाद पंत भी दिल्ली छोड़ने वाले हैं। पंत और पोंटिंग के बीच जबरदस्त बांडिंग मानी जाती है। लेकिन इस मीटिंग को केवल अफवाह के तौर पर देखा जा रहा है।
End Of Feed