चेन्नई टेस्ट से पहले दिल्ली ऑनर से मिले ऋषभ पंत, क्या होगा कुछ बड़ा बदलाव-रिपोर्ट्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल से मुलाकात की है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
ऋषभ पंत (साभार-Twitter)
19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। 20 महीने के लंबे अंतराल के बाद रेड बॉल क्रिकेट में ऋषभ पंत की वापसी हुई है। यह भी तय है कि पहले टेस्ट में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। कार दुर्घटना के बाद वह पहली बार टेस्ट खेलते नजर आएंगे। टी20 और वनडे में उन्होंने धमाकेदार वापसी की है।
बिजी शेड्यूल के बीच डीसी मालिक से मिले पंत
बांग्लादेश के खिलाफ बिजी कार्यक्रम के बीच पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के मालिक से मुलाकात की है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में पंत को जेएसडब्ल्यू सेंटर में देखा गया जहां दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल से मिलने पहुंचे थे। इस वीडियो के बाद ऐसी अफवाहें सामने आ रही है कि रिकी पोंटिंग के बाद पंत भी दिल्ली छोड़ने वाले हैं। पंत और पोंटिंग के बीच जबरदस्त बांडिंग मानी जाती है। लेकिन इस मीटिंग को केवल अफवाह के तौर पर देखा जा रहा है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इस तरह की खबरें चल रही है कि पंत दिल्ली का साथ छोड़ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि धोनी के साथ उनकी नजदीकियों को देखते हुए वह सीएसके से जुड़ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर कुछ आधिरकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। पंत ऐसे खिलाड़ी में शामिल हैं जो शुरुआत से ही दिल्ली के साथ जुड़े हैं।
पंत ने 2016 में गुजरात लायन्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक वह इसी टीम से जुड़े हैं। पंत ने 111 मैच में 35.31 की औसत से 3,284 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। पंत की कोशिश होगी कि वह दिल्ली को कम से कम एकबार जरूर चैंपियन बनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited